छपरा. 20 जुलाई से शुरू होने वाले स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-27 परीक्षा की तैयारी में विश्वविद्यालय जुट गया है. सभी अंगीभूत कॉलेज में उपलब्ध सीटिंग अरेंजमेंट की जानकारी मांगी गयी है. वहीं जहां कमियां है. वहां पर प्राचार्य को सीटिंग अरेंजमेंट की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छपरा, सीवान व गोपालगंज के अधिकतर अंगीभूत कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. परीक्षा से पूर्व विश्वविद्यालय के अधिकारी विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण करेंगे. वहीं जिन कॉलेजों को केंद्र बनाया जायेगा. वहां पेयजल, शौचालय व अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को अपडेट किया जायेगा. परीक्षा विभाग द्वारा 12 जुलाई तक एक हजार विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का अवसर दिया गया था. परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया अब क्लोज हो चुकी है. जिसके बाद एडमिट कार्ड तैयार किया जा रहा है. मंगलवार तक एडमिट कार्ड जारी कर देने की बात कही गयी है. विदित हो कि जेपीयू में पहली बार स्नातक के अंतर्गत सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित परीक्षाएं ली जायेंगी. सत्र 2023 से ही चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सिलेबस लागू किया गया है. जिसके अंतर्गत मुख्य विषयों के साथ एक अनिवार्य एडिशनल विषय की परीक्षा भी होनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है