14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती है मधुपुर, सभी को मिलकर उस विरासत को आगे बढ़ाना है : पूर्व सांसद

भाजपा के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन मधुपुर में किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद रवींद्र राय ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों को लेकर तैयारी में जुटने का आह्वान किया.

मधुपुर . शहर के स्टेशन रोड स्थित रेलवे बैडमिंटन हॉल में शनिवार को भाजपा के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप के पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के पूर्व सांसद डा. रवींद्र राय ने कहा कि मधुपुर की धरती पर जनसंघ के समय में डॉ अजीत बनर्जी ने जीत की शुरुआत की थी. उन्होंने तीन बार मधुपुर से चुनाव में जीत दर्ज की थी. कहा कि मधुपुर डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी की भी भूमि रही है. आप सभी उसी धरती के लोग है और हमें मिलकर उस विरासत को आगे बढ़ाना है. लोकसभा में मधुपुर विधानसभा से भाजपा के पिछड़ने को लेकर कहा कि, जहां 409 बूथ हो, वहां इतने कम अंतरों से क्यों पिछड़ रहे हैं. उस कारण को समझना होगा और उस पर सभी कार्यकर्ताओं को काम करना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार ने सिर्फ आदिवसियों को लूटने व बरगलाने का काम किया है. इस सरकार को हटाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत से काम करना होगा. मंच संचालन जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ रवानी ने किया. मौके पर जिला महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया, जिप सदस्य संतोष पासवान, पूर्व जिप सदस्य बलबीर राय, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जयसवाल,सहित अन्य सदस्य थे.

हमारी सोच भाजपा और कमल फूल को जिताना है –गंगा नारायण सिंह

पूर्व भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित होने से सभी का मनोबल बढ़ा है. कहा कि विपक्ष की साजिश था कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 60 हजार वोटो से हरायेंगे, लेकिन कार्यकर्ता की मेहनत से ऐसा नही हुआ. कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत का परिणाम है कि भाजपा ने जीत हासिल की. कहा कि हमारी सोच भाजपा और कमल फूल को जीतना है. उन्होंने किसी के बहकावे में नही आने की बात कही और सभी को एकत्रित होकर चुनाव लड़ना है. सभा को जिला प्रभारी सत्येंद्रनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, जिला मंत्री पप्पू यादव, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें