जमालपुर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की बैठक शनिवार को नयागांव डीडी तुलसी रोड में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभारी जिला सचिव संजीवन सिंह की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि रेल क्षेत्र में निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों में जबरदस्त गोरखधंधा है. चाहे वह रेल के सड़क निर्माण का मामला हो, स्टेडियम की चारदीवारी निर्माण का मामला हो या फिर साफ सफाई का, रेलवे में खुले आम लूट मचा हुआ है और अधिकारी कमीशन वसूलने में लगे हुए हैं. सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा का नारा देने वाली केंद्र सरकार की अकर्मण्यता के कारण रेल जैसी देश की बड़ी इकाई का निरंतर ह्रास हो रहा है. केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना लूट खसोट योजना में तब्दील हो चुकी है. अमृत भारत स्टेशन योजना में जमालपुर स्टेशन के लिए विकास का विशाल रोड मैप तैयार किया गया था. वह चुनाव के बाद ठंडे बस्ते में चला गया. कारखाना परिसर में रेल कर्मचारी सरोज चौधरी की दर्दनाक मौत के 4 महीने बाद भी जांच प्रतिवेदन जनता के सामने नहीं आना कारखाना में व्याप्त भ्रष्टाचार और गोरखधंधा का प्रमाण है. बसपा के जिला प्रभारी कृष्णानंद रावत ने कहा कि संघर्ष मोर्चा निरंतर कारखाना, डीजल शेड और मॉडल स्टेशन के विकास के लिए संघर्ष करते रही है. जिसके कारण ही डीजल शेड एवं कारखाना में कार्य भार की बढ़ोतरी हुई परंतु बाहर के संगठन रेल अधिकारियों की चाटुकारिता के आड़ में मोर्चा के आंदोलन को कमजोर करने में लगे हैं मोर्चा उनको भी जवाब देने के लिए तैयार है. मौके पर रविकांत झा, मो. नौशाद उस्मानी, अमित कश्यप, मनोज क्रांति, कुमार प्रभाकर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है