जमालपुर
पश्चिम रेलवे के भुसावल और खंडवा रेल खंड के खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के सिलसिले में 22 जुलाई तक विभिन्न ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलने का निर्णय लिया गया है. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि भागलपुर से जमालपुर होकर रवाना होने वाली 22948 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 15 और 18 जुलाई को डायवर्टेड रूट इटारसी, भोपाल, रतलाम, बड़ोदरा के रास्ते चलेगी और इस बीच उज्जैन, रतलाम और बड़ोदरा स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव होगा. वहीं सूरत से रवाना होने वाली 22947 डाउन सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 16 और 20 जुलाई को बड़ोदरा, रतलाम, भोपाल, इटारसी के डायवर्टेड रूट से चलेगी और इस दौरान यह ट्रेन बड़ोदरा, रतलाम और उज्जैन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अतिरिक्त 03417 अप मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल एक्सप्रेस 14 और 21 जुलाई को डायवर्टेड रूट इटारसी, भोपाल, नागदा, रतलाम, बड़ोदरा के रास्ते उधना पहुंचेगी और यह ट्रेन उज्जैन, रतलाम और बड़ोदरा स्टेशनों पर रुकेगी. जबकि 03418 डाउन उधना-मालदा टाउन समर स्पेशल एक्सप्रेस 16 और 23 जुलाई को डायवर्टेड रूट सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, नागदा, भोपाल और इटारसी के रास्ते डायवर्टेड रूट से चलेगी तथा यह ट्रेन बड़ोदरा, रतलाम और उज्जैन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है