11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों की दी जाने वाली सुविधा अधूरी

कांवरियों की दी जाने वाली सुविधा अधूरी

कांवरियों की दी जाने वाली सुविधा अधूरी, पांच में से दो किलोमीटर में ही बिछाया गया बालू

कीचड़मय सड़क के बीच विधायक ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण, ससमय कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज श्रावणी मेला में कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसी तैयारी के बाबत शनिवार को तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ प्रखंड अंतर्गत मुंगेर जिला सीमा में पड़ने वाले कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया और व्यवस्था देख नाराजगी जाहिर की. विधायक ने 15 जुलाई से पहले हर हाल में कार्य को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया और प्रतिदिन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एसडीओ को उपलब्ध कराने की बात कही.

गोगाचक धर्मशाला में लगे पानी की टंकी की सफाई नहीं होने पर जतायी नाराजगी

तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार विधायक ने सरकारी धर्मशाला गोगाचक के शौचालय की टंकी की सफाई नहीं कराये जाने एवं धर्मशाला के पीछे शेड में लगे लोहे के पाइप की रंगाई नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी. साथ ही धर्मशाला के आगे नहर के केनाल पर कांवर स्टैंड का मेला से पूर्व निर्माण कराये जाने की बात कही. वहीं बांका आरसीडी द्वारा कांवरिया पथ में बालू का बिछाव नहीं किये जाने पर 15 जुलाई तक हर हाल में बालू बिछाव कराने का निर्देश दिया. जबकि पीएचईडी द्वारा पेयजल के लिए लगाये गये चापाकल को खुद चलाकर चेक किया. विधायक ने कहा कि सावन का महीना 22 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और पहला दिन सोमवार पड़ रहा है. इसलिए पहले दिन से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ मार्ग में होगी. कांवरियों की सुविधा को देखते हुए 17 जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण कर लें.

कीचड़मय सड़क के बीच विधायक ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण

असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार विधायक के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रशासनिक स्तर पर कांवरियों को दी जाने वाली सुविधा आधी अधूरी है. जबकि कांवरिया पथ पर बालू बिछाव का कार्य धीमी गति से चल रहा है. वहीं पीएचईडी विभाग द्वारा पथ में शौचालय, स्नान घर का रंगरोगन एवं टंकी की सफाई तो कर दी गई है. लेकिन चापाकल की मरम्मत अभी तक नहीं की गई है. इस बीच विधायक को कमरांय से चाफा गांव तक कीचड़मय सड़क से होकर गुजरना पड़ा. विधायक ने आरसीडी पदाधिकारी को बालू जल्द बिछाने एवं जगह-जगह गड्ढे को भरने का निर्देश दिया. बताया गया कि प्रखंड के 5 किलोमीटर में मात्र 2 किलोमीटर ही आरसीडी द्वारा गंगा का बालू बिछाया गया है. जबकि रहमतपुर एवं चाफा के समीप कांवरिया पथ कीचड़मय बना हुआ है.

कांवरिया पथ में सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं का लगाये होर्डिंग

संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार 22 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर स्थानीय विधायक ने प्रखंड क्षेत्र के कांवरिया पथ एवं धर्मशाला में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मनिया धर्मशाला के सामने पीसीसी का कार्य संवेदक द्वारा किया जा रहा था. जिस पर विधायक ने इसे एक-दो दिन में पूरा करने का निर्देश दिया. विदित हो की विगत 6 जुलाई को जिलाधिकारी ने धर्मशाला की निरीक्षण के दौरान मनिया धर्मशाला के सामने कीचड़ को देखकर एक सप्ताह के अंदर ढलाई करने का निर्देश दिया था. वहीं कांवरिया पथ में बालू बिछाने का कार्य जारी है. विधायक ने एसडीओ को बिहार सरकार द्वारा श्रावणी मेला में दी जा रही सुविधाओं का होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें