21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बनेंगे दस अंतरजिला चेक पोस्ट

अपराधियाें के खिलाफ कार्रवाई व संदिग्ध गतिविधियों की जांच के लिए पूर्वी चंपारण के विभिन्न इलाकों में दस जिला अंतरजिला चेकपोस्ट बनेगा.

मोतिहारी.अपराधियाें के खिलाफ कार्रवाई व संदिग्ध गतिविधियों की जांच के लिए पूर्वी चंपारण के विभिन्न इलाकों में दस जिला अंतरजिला चेकपोस्ट बनेगा, जिसमें पहाड़पुर में पश्चिम चंपारण के बॉर्डर पर चेकपोस्ट बनकर तैयार हो गया. चेकपोस्ट का शीघ्र उद्घाटन होगा, जहां अधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. सभी चेक पोस्ट सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा. पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि करीब छह स्थानों पर जिला परिषद द्वारा जमीन उपलब्ध कराकर कार्य कराया जा रहा है, जिसमें पहाड़पुर बनकर तैयार है. अन्य का कार्य प्रगति पर है. चिह्नित चेक पोस्टों में जगदीशपुर बॉर्डर के पास छपवा, डुमरियाघाट (गोपालगंज बॉर्डर), घोड़ासहन बलान चौक (नेपाल बॉर्डर), मंगराही, मेहसी में अरेराज के हरदिया], बलहा, पकड़ीदयाल के शेखपुरवा, ढाका के फुलवरिया घाट,केसरिया में चेकपोस्ट निर्माण किये जायेंगे. कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. ताे कुछ प्रस्तावित है. एसपी ने बताया कि इन चिन्हित स्थानों के अलावा शिवहर बॉर्डर के पताही थाना अंतर्गत देवापुर, मधुबन थाना अंतर्गत शिवहर बॉर्डर के इब्राहिमपुर परसौनी, कृष्णा नगर के अलावा अन्य स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है. जमीन उपलब्ध होने के साथ निर्माण किया जायेगा. चेकपोस्ट के बन जाने के बाद बाहर से आने वाले अपराधी या जिला से बाहर भागने वाले अपराधी पुलिस पकड़ में आ जायेंगे. विभिन्न जिलों के छोटे प्रवेश द्वार पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें