कोलकाता. राज्य की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के सांसद व प्रदेश के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि प्रदेश भाजपा के पास बम-बंदूक को रोकने लायक संगठन नहीं है, इस वजह से हमें चारों सीटों पर हार मिली है. उन्होंने कहा कि भाजपा के परंपरागत वोट बैंक पर हमला हुआ. वोटरों को डराया-धमकाया गया और इसे भाजपाई रोक नहीं पाये. सही मायने में भाजपा का संगठन जिस स्तर का होना चाहिए, अभी वह बन नहीं पाया है. यही वजह है कि जब बम-बंदूक के साये में चुनाव होगा, तो उसका राजनीतिक स्तर पर हम मुकाबला नहीं कर पायेंगे. केंद्रीय बलों काे जिस तरह से संचालित किया गया, वह भी प्रशासन पर राज्य की पकड़ को दर्शाता है. चुनाव आयोग पूरी तरह से तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर चलने वाली संस्था है. बागदा व राणाघाट में हार का अंतर कुछ ज्यादा ही हो गया है. इसकी समीक्षा की जायेगी. हमें पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देना होगा. पार्टी को लेकर लोगों में कुछ गलतफहमियां हैं, जिन्हें भी दूर करना होगा. लोगों को आतंक के साये में वोट देने को मजबूर किया गया. भाजपा सांसद ने कहा : भले ही हमें लोकसभा चुनाव में 12 सीटें मिली हों, लेकिन 39 फीसदी वोट भी मिले. इससे साबित हुआ कि भाजपा के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है