26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर ठग लिये थे 1.03 करोड़

गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर कई लोगों से करीब 1.03 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में कोलकाता के साइबर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दीप्तांशु गुप्ता (33) है. उसके सॉल्टलेक स्थित किराये के मकान से 6,27,550 रुपये, 100 अमेरिकी डॉलर, तीन तुर्की मुद्राएं व अन्य सामान जब्त किये गये हैं. आरोपी ठगी के गिरोह का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

कोलकाता.

गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर कई लोगों से करीब 1.03 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में कोलकाता के साइबर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दीप्तांशु गुप्ता (33) है. उसके सॉल्टलेक स्थित किराये के मकान से 6,27,550 रुपये, 100 अमेरिकी डॉलर, तीन तुर्की मुद्राएं व अन्य सामान जब्त किये गये हैं. आरोपी ठगी के गिरोह का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने प्रतिष्ठित विदेशी कंपनियों के नाम पर फर्जी और नकली वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन बनाये और उसी का उपयोग कर उन्होंने लोगों को गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश करने पर भारी मुनाफा का झांसा दिया. इस तरह उन्होंने कई लोगों से लगभग 1.03 करोड़ रुपये की ठगी की. मामले की जांच में कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की टीम ने तीन जुलाई को तिलजला क्षेत्र से मोहम्मद कयामुद्दीन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. उसपर आरोप है कि पीड़ित लोगों के रुपये उसके बैंक खाते के जरिये भी दूसरी जगहों पर स्थानांतरित किये गये. आरोपी से पूछताछ के बाद दीप्तांशु के नाम का पता चला. गत शुक्रवार को गुप्ता के सॉल्टलेक स्थित किराये के मकान में पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.

बरामद हुए विदेशी मुद्रा सहित अन्य सामान

उसके ठिकाने से एक टैब, एक डीवीआर, एक रूटर, एक चेक बुक, एक मोबाइल बॉक्स, एक जेड फोल्ड फोन, करीब 6,27,550 रुपये, 100 अमेरिकी डॉलर, तीन तुर्की मुद्राएं व 15 एटीएम कार्ड जब्त किये गये. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें