गया. मुहर्रम को लेकर शनिवार को समाहरणालय में डीएम व एसएसपी ने अन्य अफसरों के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश जारी किये. इस शांति समिति के सदस्य भी मौजूद थे. बैठक में सदस्यों से उनके क्षेत्र में की जा रही तैयारियों के बारे में भी पूछा गया. डीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं किया जायेगा. डीजे पर पूर्णत: पाबंदी रखी गयी है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के ध्वनि प्रदूषण के गाइडलाइंस का पूरा पालन होना चाहिए. जुलूस को ध्यान में रखते हुए सभी थाने रूट वेरीफाइ कर लें. नया रूट किसी भी हाल में नहीं अपनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में घटित घटना वाले स्थल पर वर्तमान समय में क्या स्थिति है, उसका आकलन अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं विजिट कर जानकारी प्राप्त करें. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी व तत्परता से मुहर्रम के अवसर पर अलर्ट रहें. साथ ही असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने को वॉलिंटियर्स की रखें. उन्होंने शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को कहा कि अपने क्षेत्र के ताजिया की ऊंचाई का भी आकलन कर लें, ताकि रास्ते में बिजली तार या अन्य चीजों से टच न हो सके. उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि मुहर्रम पर्व को देखते हुए संवेदनशील, अतिसंवेदनशील रास्तों को चिह्नित किया गया है, वहां पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रखी जायेगी. डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि कर्बला के रास्ते तथा कर्बला में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था, आवश्यकतानुसार सीसीटीवी अधिष्ठापन, पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई का मुकम्मल व्यवस्था तथा मोबाइल टॉयलेट भी लगवायें. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता नजारत को निर्देश दिया कि पर्याप्त सीसीटीवी, ड्रोन, वीडियोग्राफी, लाइट आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें. जुलूस रूट के मेजर रास्ता जो खराब थे, उसे तत्काल मोटरेबल करवायें. कार्यपालक अभियंता बिजली को निर्देश दिया कि अपने स्तर से कनीय अभियंता को जुलूस के मेन प्वाइंट पर प्रतिनियुक्ति रखेंगे. साथ ही जुलूस रुट का बिजली तार आदि का अच्छे से जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पंचायती अखाड़ा के साथ-साथ मेन जगहों पर एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीम उपस्थित रहे, साथ ही जिले के सभी सरकारी अस्पताल को अलर्ट रखते हुए रोस्टर बना कर ड्यूटी करवायें. उन्होंने कहा कि विभिन्न थानों तथा अनुमंडल पदाधिकारी के प्रस्ताव पर प्राप्त संस्थानों की सूची के आलोक में वीडियो ग्राफर, ड्रोन, वॉच टावर इत्यादि लगवाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पूरी पैनी नजर रखी जा रही है, कुछ भी अफवाह या गलत भावना वाला पोस्ट या शेयर करने वालों पर पूरी नजर रहेगी. सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है तथा संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए लगातार पैट्रोलिंग करवायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है