24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालों पर काबिज पक्के अतिक्रमण हटाये जाएं

सांस्कृतिक केंद्र में पानी घुसने की जानकारी मिलने के बाद डीएम डॉ त्यागराजन ने शनिवार को महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र पहुंच कर कैंपस की आंतरिक व्यवस्था, बाहरी क्षेत्र के नालों की व्यवस्था व वर्तमान स्थिति को घूम घूम कर विस्तार से देखा.

बोधगया. गुरुवार को तेज बारिश के कारण महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र परिसर में पानी प्रवेश कर गया था. पानी केंद्र के सभागार तक पहुंच चुका था. इसके बाद कुछ घंटों के बाद ही पानी की मोटरपंपों के सहारे निकासी करा दी गयी. सांस्कृतिक केंद्र में पानी घुसने की जानकारी मिलने के बाद डीएम डॉ त्यागराजन ने शनिवार को महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र पहुंच कर कैंपस की आंतरिक व्यवस्था, बाहरी क्षेत्र के नालों की व्यवस्था व वर्तमान स्थिति को घूम घूम कर विस्तार से देखा. उन्होंने निर्देश दिया कि पंप हाउस की क्षमता को बढ़ाएं. नाला का पैच जहां पर अभी कच्चा है, उन छूटे हुए पैच को तेजी से पक्कीकरण करवायें. नाले के स्लोप की जांच करवाएं व उसे तुरंत ठीक भी करवायें. डीएम ने सांस्कृतिक केंद्र के पूरा परिसर, पुराना प्रखंड कार्यालय के समीप से निकलने वाले नाले व वहां से पीछे के रास्ते होते हुए मेटा बुद्धा, फुजिया ग्रीन होटल तक पैदल नाले का निरीक्षण किया. उसके बाद अमवां पाइन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में नाले के ऊपर बने पक्का अतिक्रमण को तुरंत हटवाने का निर्देश दिया. तेज वर्षा के कारण नालों में जाम की स्थिति नहीं बने, इसके लिए फिर से नालों की सफाई का निरीक्षण करवाने को कहा. साथ ही, जहां भी नाला बंद रहने की स्थिति रहे, उसे साफ करवाने को कहा है. हर प्वाइंट पर नालों की सफाई कराने का डीएम ने निर्देश दिया है. इसी क्रम में डीएम ने देखा कि बांग्लादेश मोनास्टरी के पास पुल निर्माण निगम द्वारा सड़क व नाला का निर्माण करवाया जा रहा है जो काफी धीमी गति से काम किया जा रहा है. इस पर डीएम ने अपर समाहर्ता आपदा को निर्देश दिया कि बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी व पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक करवाकर नाली निर्माण में आने वाली समस्याओं का समाधान करवाते हुए नाला का निर्माण तेजी से करवायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें