डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र के कोसला-करहनी गांव के पास एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक के परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. मृतक की पहचान कोल्हूबार गांव निवासी 54 वर्षीय चंदू दास के रूप में की गयी. वहीं घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई फून दास ने बताया कि उनका भाई शुक्रवार को कोसला गांव में शादी विवाह के मौके पर ढोल बजाने के लिए गया हुआ था. देर रात जब घर नहीं लौटा, तो खोज खबर लेना शुरू किया. पता चला कि घर चला गया है. अधिक रात बीतने पर जब घर नहीं आया, तो जिस गांव में ढोल बजाने गया था, उसके रास्ते में चप्पल व ढोल सड़क किनारे पड़ा मिला. इसके बाद उसी जगह इधर-उधर खोजबिन की, तो खेत में अचेत अवस्था में गिरा पड़ा मिला. पहले तो लगा कि कहीं नशे की हालत में होगा, पर देखने पर पता चलामृत्यु हो चुकी है. बायें हाथ में कुछ जख्म के निशान भी हैं. देखने से प्रतीत हो रहा था कि कोई जहरीले जीव जंतु हमला किया हो या फिर किसी के द्वारा जख्मी किया गया है. घटना की सूचना पर डुमरिया थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है. इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि कोसला गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना शुक्रवार की देर रात की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है