19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में सल्फास खाकर जामताड़ा की छात्रा ने दी जान

माराफारी थाना क्षेत्र के रितूडीह में रहकर विस्थापित कॉलेज में करती थी पढ़ाई आरती, मिहिजाम के भागा रोड बादोलीगढ़ की थी रहनेवाली

बोकारो. माराफारी थाना क्षेत्र के रितूडीह में रहकर विस्थापित कॉलेज में पढ़ाई करनेवाली 28 वर्षीया आरती आरटिका टुडू ने शनिवार को सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. आरती जामताड़ा जिले में मिहिजाम के भागा रोड स्थित 3119 बादोलीगढ़ की रहनेवाली थी. पुलिस ने बताया कि आरती आरटिका टुडू बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित विस्थापित कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. वह रोजाना की तरह शनिवार को बालीडीह गयी थी. दोपहर डेढ़ बजे के करीब वह गरगा डैम के समीप लेटी थी. डैम की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के एक जवान ने आरती से लेटने का कारण पूछा, तो उसने सल्फास की गाेली खाने की बात कही. जवानों ने तुरंत बालीडीह थाना को सूचना दी. इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने गश्त कर रहे एसआइ संदीप कुमार को मौके पर भेजा. एंबुलेंस बुलाकर युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि छात्रा ने सल्फास की पांच गोलियाें का सेवन किया था. उसका बचना नामुमकिन था. इसके बाद पुलिस ने छात्रा के घरवालों को मामले की सूचना दी.

जांच में जुटी माराफारी पुलिस :

आरती का मोबाइल लॉक होने के कारण उसके परिजनों से संपर्क करने में पुलिस को दिक्कत आयी. हालांकि उसके पास से मिले आधार कार्ड में अंकित पते के बारे में मिहिजाम पुलिस को सूचित करते हुए बालीडीह थाना पुलिस ने मदद मांगी. नाम-पता कंफर्म होने के बाद मिहिजाम पुलिस ने आरती के पिता गणेश टुडू को घटना से अवगत कराया. परिजन बोकारो के लिए रवाना हो गये हैं. उनके आने पर ही शव का पोस्टमार्टम होगा. शव बीजीएच के मर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. आरती ने किस परिस्थिति में सल्फास का सेवन किया, जांच चल रही है. बताया जाता है कि मृतका के पिता गणेश टुडू चिरेका से सेवानिवृत्त हैं. माता गृहिणी हैं. मृतका दो भाई व दो बहन थी. परिवार मूलत: दुमका का रहनेवाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें