12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी जांच में रुचि नहीं लेने वाले कृषक मित्र की होगी छंटनी

प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) आलोक कुमार गुप्ता ने शनिवार को कृषक मित्रों के साथ बैठक की. बैठक में मिट्टी जांच में प्रखंड की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की.

प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) आलोक कुमार गुप्ता ने शनिवार को कृषक मित्रों के साथ बैठक की. बैठक में मिट्टी जांच में प्रखंड की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि वर्ष 2024- 25 में जमुआ को कृषि विभाग व आत्मा कार्यालय से 1415 किसान के खेतों की मिट्टी जांच करने का लक्ष्य मिला था, लेकिन अभी तक मात्र 343 किसान के खेतों की मिट्टी जांच ऑनलाइन किया गया है. कहा कि मिट्टी जांच में रुचि नहीं लेने वाले कृषक मित्र की छंटनी होगी. बैठक में अधिक से अधिक खेतों की मिट्टी परीक्षण कराने की बात कही गयी. सक्रिय कृषक मित्रों को ही मानदेय दिया जायेगा. बैठक में बीज वितरण एवं कृषकों के प्रेरणा के लिए कृषक मित्रों को अधिकृत किये जाने के लिए सलाहकार समिति के निर्णय की सराहना की गयी. निर्णय लिया गया कि बीज या सामग्री का वितरण पंचायत स्तर पर ही होगा. बैठक में उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी, बीटीएम रजनीश कुमार, एटीएम अरविंद कुमार, कृषक मित्र रामकुमार वर्मा, सुनील वर्मा, बृजकिशोर उपाध्याय, प्रकाश पांडेय, राजेश सिन्हा, सुनील द्विवेदी, पवन राम, हरिहर वर्मा, कामदेव यादव, रामकृष्ण कुमार, छतर पंडित, टूपलाल वर्मा, मोहन दास महतो, मो. नाजिर, मो. सरफुद्दीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें