गांधीनगर/तेनुघाट. गांधीनगर थाना और तेनुघाट ओपी परिसर में शनिवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. गांधीनगर थाना में हुई बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा की त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है. ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे दूसरे की भावना को ठेस न पहुंचे. अफवाह पर ध्यान नहीं दें. कहीं कोई घटना हो तो तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करें. थाना प्रभारी पिंटू महथा ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. जिप सदस्य टीनू सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग के दौरान सुबह और शाम दो-दो घंटे नो इंट्री लगायी जाये. हाइवा ट्रकों की गति सीमा सीमित करने को लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगायी जाये. इस पर बीडीओ ने कहा कि आवेदन दें, इसे एसडीएम को अग्रसारित किया जायेगा. मौके पर एएसआइ सुखराम उरांव, विलफेंट लकड़ा, एएसआइ राजेश छतरी, श्रीकांत दर्वे, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य संतोष महतो, टीपू महतो, आनंद सिंह, इमामुद्दीन सिद्दिकी, मास्टर असलम, मो सरफुद्दीन, मो खालिक, मुकेश चौरसिया, रॉबिन कसेरा, मिनाज मंजर, मो जावेद अंसारी, जमीर हुसैन, शेर मोहम्मद, इकराम अंसारी, नसीम खान, लालू शेख, परवेज आलम, मो खुर्शीद, इकराम अंसारी आदि उपस्थित थे. तेनुघाट ओपी में बैठक की अध्यक्षता पेटरवार सीओ अशोक कुमार राम, बीडीओ गोमिया महादेव महतो व ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने की. तय रूट चार्ट के अनुसार ही मुहर्रम जुलूस निकालने की बात कही गयी. कहा गया कि रूट में आने वाले सभी मंदिर के पास विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है. बीडीओ ने कहा कि बुराई को खत्म कर समाज में अच्छाई स्थापित करने के लिए पैगंबर साहब ने शहादत दी थी. उनके आदर्शों पर चलते हुए त्योहार शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं. बैठक में ओपी के सभी अधिकारी सहित दीनानाथ चौबे, नारायण प्रजापति, संतोष श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, अजीत कुमार पांडे, अख्तर हुसैन, रिजवान अंसारी, श्री राम हेंब्रम, राजेश कुमार, सीताराम मुर्मू, मुमताज अंसारी, लाल मोहम्मद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है