दरभंगा. बहेड़ी थाने की पुलिस की तत्परता से शनिवार को छिनतई की घटना के चंद घंटे बाद ही एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके पास से पुलिस ने एक देसी सिक्सर के अलावा एक मोबाइल भी बरामद किया. उसकी पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के करिकट्टा निवासी लक्ष्मी यादव के 30 वर्षीय पुत्र राहुल यादव के रूप में की गयी.शनिवार की दोपहर करीब सवा एक बजे अपराधियों ने सरेआम बिरौल थाना क्षेत्र के भौराम निवासी शंभु यादव से सोने की चेन छीन ली थी. इस बाबत एसडीपीओ सह प्रभारी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि हथियार की नोंक पर शंभु यादव से पाढ़ से आगे श्मशाम के निकट पूर्व से घात लगाये दो अपराधियों ने बाइक सवार यादव के गले से सोने की चेन छीन लिया था. पीड़ित दामाद के घर से भोज खाकर बाइक से अपने घर भौराम लौट रहे थे. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित एवं ग्रामीणों के सहयोग से छापेमारी शुरू कर दी. दो में से एक अभियुक्त को देसी सिक्सर के साथ पकड़ लिया. एसएसपी के सोशल मीडिया कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार छापेमारी टीम में प्रशिक्षु एसडीपीओ के अलावा पुअनि वरूण कुमार गोस्वामी व सुनील कुमार के अतिरिक्त प्रशिक्षु पुअनि रोशन कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है