13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना छाता बाजार रोड से गरीब स्थान मंदिर रोड बंद

बिना सूचना छाता बाजार रोड से गरीब स्थान मंदिर रोड बंद

-सड़क निर्माण के कारण बाबा गरीब नाथ मंदिर जाने वाले मार्ग में छाता बाजार के मुहाने को किया गया ब्लॉक मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे बिना प्लानिंग के शहर में हो रहे निर्माण से लोग पहले से ही परेशान है. वही शनिवार की सुबह सरैयागंज टावर से गरीब स्थान मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क में छाता बाजार के मुहाने पर ब्लॉक कर रोड का निर्माण किया गया है. बिना सूचना के छाता बाजार से अंडी गोला रोड, गरीब स्थान रोड जाने वाली सड़क को बांस बल्ला लगा कर बंद कर दिया गया है. इससे पूरे दिन इस रोड में जाम की समस्या रही.आसपास के लोग पूरे दिन परेशान रहे. प्रशासन का कहना था कि 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. कांवरियों को सुविधा के लिए निर्माण कार्य को लेकर सड़क बंद किया गया है. वही सिकंदरपुर रोड भी निर्माण के कारण बाधित रहा. आज तक बंद रहेगा जूरन छपरा रोड, स्मार्ट सिटी के सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट पर हुए काम के बाद रोड री-स्ट्रोशन कार्य के कारण जूरन छपरा मुख्य रोड को दो दिनों के लिए ब्लॉक कर दिया गया है. शुक्रवार की रात से शुरू कार्य शनिवार को भी दिन व रात में चला. रविवार की सुबह तक निर्माण कार्य चलेगा. इसके बाद दोपहर से इस रोड के खुलने की उम्मीद है. दूसरी तरफ, जूरन छपरा मुख्य रोड महेश बाबू चौक तक बंद होने से जुरन छपरा में डॉक्टर के क्लिनिक व नर्सिंग होम में इलाज कराने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी हुई. पैदल ही किसी तरह मरीजों को नर्सिंग होम तक पहुंचना पड़ा. एंबुलेंस लदी मरीज को किसी तरह पार करा कर अस्पताल तक पहुंचाया गया. इधर, जुरन छपरा रोड को ब्लॉक कर प्रशासन की तरफ से जो वैकल्पिक मार्ग सुझाया गया था, उसमें गाड़ियों की भीड़ बढ़ने के कारण पूरे दिन जाम लगा रहा. ट्रैफिक पुलिस बार-बार जाम को हटा रही थी, लेकिन जाम फिर से लग जा रहा था. इस धूप व गर्मी के बीच लोग जाम फंस कर काफी परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें