22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम में असामाजिक तत्वों पर रहेगी की नजर : बीडीओ

मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने झोंकी ताकत, जगह-जगह की बैठक

मुहर्रम को लेकर निरसा व बलियापुर थाना में शनिवार की शांति समिति की बैठक हुई. निरसा में एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, बीडीओ सह सीओ इंद्रलाल ओहदार, थानेदार मंजीत कुमार, प्रमुख आशा दास, जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, दीपाली रोहिदास आदि थे. बीडीओ श्री ओहदार ने कहा कि मुहर्रम शांति से मनायें. अफवाह फैलानेवालों व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. मौके पर मंजीत सिंह, गुरमित सिंह डांग, तारापद धीवर, सुखेंदु दत्ता, हाजी अफरोज अहमद, तुलसी साव, गुरमीत सिंह, मो हासिम, गुलाम रब्बानी आदि थे. वहीं बलियापुर थाना में हुई बैठक में शांतिपूर्ण पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, थानेदार आशीष भारती, जिप सदस्य उषा महतो, मुखिया विजय गोराईं, उत्तम चौबे, दिलीप कुमार महतो, राजेंद्र किस्कू, दिनेश सिंह, अनवर अली खान, बेंगू ठाकुर, मुश्ताक आलम, शकील अंसारी, कुलदीप अग्रवाल, सीमा देवी, सुनील महतो, अब्दुल कादिर, स्वपन कुमार महतो, सरफुद्दीन अंसारी, इसराइल अंसारी, शेख खातिर, गुड्डू खान, दिनेश सरखेल, शेख आजाद, मजीद खान, देवाशीष पांडेय, रहीम अंसारी, विष्णु महतो आदि थे. पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय की अध्यक्षता में वेलफेयर सेंटर में बैठक हुई. यहां एएसआइ नवल डंक, अब्दुल रब, सूर्योदय राय, जाकिर अंसारी, सीमा सिंह, एनके सिंह, श्रवण श्रेष्ठ, नमिता महतो, समीर अंसारी आदि थे.

निर्धारित रूट पर ही निकालें जुलूस : थानेदार

बाघमारा थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक प्रभारी चिरंजीत प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रभारी श्री प्रसाद ने कहा कि अखाड़ा कमेटियां निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकालें. सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआइ मनोज पांडेय, सुमन पांडेय, बीस सूत्री समिति अध्यक्ष लगनदेव यादव, तरवेज अंसारी, विजय शर्मा, इंदल यादव, बबलू अंसारी, मो असरफ, मिराज खान, मो सनावर, मो फरवेज, मो सलीम, पपन आलम, आसिफ खान, परेश चौबे, पालचंद महतो, चंदन मिश्रा, मंजीत सिंह, अक्षत पांडेय, विपिन ठक्कर, राजेंद्र प्रसाद, गोपाल चंद्र गोप, धनेश्वर ठाकुर, विशु रवानी, सुरेश मरांडी, महेंद्र रवानी, केशव पासवान आदि थे.

ग्रामीण एसपी ने मुहर्रम को ले कदैंया में की बैठक

टुंडी प्रखंड के कदैंया में शनिवार को शांति समिति की बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार खुद मौजूद रहे. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से मिलजुल कर मुहर्रम मनाने का आह्वान किया गया. विदित हो की पिछले दिनों भी बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें किसी बात पर एक वर्ग के लोगों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था. उक्त गांव में पूर्व में दोनों समुदाय के लोगो में विवाद होता रहा है. इसलिए इस गांव के अलाव आसपास के कुछ गांव भी शांति पूर्वक मुहर्रम चुनौती बनी हुई है. बैठक में डीएसपी संदीप गुप्ता, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर असित कमल टोपनो, मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, जलील अंसारी, मोटी अंसारी, अनवर इस्लाम, राजेश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें