19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार चौथी बार केसों के निष्पादन में मुजफ्फरपुर रहा अव्वल

लगातार चौथी बार केसों के निष्पादन में मुजफ्फरपुर रहा अव्वल

-व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ी भीड़ -59 बेंचों में हुई सुनवाई, 5532 मामलों का निष्पादन, 16.69 करोड़ का सेटलमेंट मुजफ्फरपुर. कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री ने बताया कि इस बार का लोक अदालत ऐतिहासिक रहा. मामले के निष्पादन में लगातार चौथी बार मुजफ्फरपुर सूबे में प्रथम स्थान पर रहा. 5532 मामलों का निष्पादन कर 16 करोड़ 69 लाख 63 हजार का सेटलमेंट कराया गया. सुबह से ही न्यायालय परिसर में वादी व प्रतिवादी पहुंचने लगे. जिले के हर इलाके से लोग अपने वादों के निष्पादन कराने के उद्देश्य से न्यायालय में पहुंचे, जिससे भारी भीड़ उमड़ी. सीनियर जजेज लगातार सभी बेंचों का निरीक्षण करते रह, ताकि किसी को कहीं भी असुविधा नहीं हो. सचिव ने बताया कि न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा. बुजुर्ग व दिव्यांगों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत ने फिर से जिले के मान व सम्मान को बढ़ाया है.डालसा की सचिव जयश्री कुमारी ने बताया कि लोक अदालत के लिए पिछले तीन माह से तैयारियां चल रही थी. विभिन्न न्यायालयों में लंबित 24011 सुलहनीय और बिजली, बैंक, टेलीफोन आदि के 8180 मामले चिन्हित किये गये थे. वादों के निष्पादन के लिए कुल 59 बेंच बनाये गये थे. जिसमें मुख्य रूप से परिवार न्यायलय के न्यायाधीश नम्रता तिवारी, एडीजे-2 सत्य प्रकाश शुक्ला, एडीजे-11 अंकुल गुप्ता, स्पेशल एक्साईज कोर्ट-3 राहुल कुमार, एडीजे-16 प्रभात कृष्ण, एडीजे-8 प्रवीण कुमार सिंह, विशेष एससी एसटी न्यायाधीश अजय कुमार मॉल, एडीजे-12 पंकज कुमार लाल, एडीजे-13 ज्योति कुमार कश्यप, सीजेएम राज कपूर आदि न्यायधीशों का बेंच गठन किया गया. इनके द्वारा वाद पूर्व के 1416 मामले तथा न्यायालयों में लंबित कुल 4116 मामले निष्पादित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें