IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए एक खास टूर पैकेज, जो आपको तमिलनाडु के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कराएगा. इस बेहतरीन पैकेज का नाम है – “Treasures of Tamilnadu”, जिसमें आप कुंभकोणम, मदुरई, तंजावुर और रामेश्वरम घूमने का आनंद उठाएंगे. अगर आप भी दक्षिण भारत के मंदिरों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो यह टूर पैकेज आपके लिए शानदार है.
IRCTC Tour Package: क्या होगी इस पैकेज की खासियत
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्री 6 दिन और 5 रातों में तमिलनाडु भ्रमण करेंगे. इस दौरान आईआरसीटीसी यात्रियों को तमिलनाडु के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करवाएगा. हैदराबाद एयरपोर्ट से 13 अगस्त 2024 को यात्रा शुरू होगी, जो 18 अगस्त को मदुरई एयरपोर्ट पर खत्म होगी. इस रोमांचक यात्रा के दौरान यात्री फ्लाइट के जरिए सबसे पहले हैदराबाद से तिरुच्चिराप्पल्ली पहुंचेंगे. यहां होटल में एक रात बिताने के बाद अगले दिन यात्री आईआरसीटीसी की बस से कुंभकोणम और तंजावुर के मशहूर मंदिरों में दर्शन करेंगे. इस दौरान दो दिनों तक टूरिस्ट कुंभकोणम में ही रूकेंगे. टूर के समय खाने और घूमने का इंतजाम आईआरसीटीसी के द्वारा ही किया जाएगा. चौथे दिन सभी पर्यटक रामेश्वरम पहुंचेंगे और वहां के सभी मंदिरों का भ्रमण करेंगे. पांचवें दिन यात्री मदुरई के लिए निकलेंगे और 2 दिन वहीं रहकर मदुरई एयरपोर्ट से वापस हैदराबाद आ जाएंगे. इस पूरे टूर के दौरान यात्रियों को किसी भी बात की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी. पूरे टूर में यात्रियों का ध्यान आईआरसीटीसी खुद रखेगा.
Also Read: IRCTC Tour Package: कम पैसों में करें काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन, जानें किराया
IRCTC Tour Package: इतने का है टूर पैकेज
आईआरसीटीसी ने तमिलनाडु घूमने के लिए एक आकर्षक और किफायती पैकेज निकाला है. इस टूर पैकेज का किराया अकेले यात्री के लिए ₹ 39,850/- है. जबकि दो लोगों के लिए इस टूर का किराया ₹ 30,500/- प्रति व्यक्ति होगा. अगर इस ट्रिप पर तीन लोग साथ जाते हैं, तो पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति ₹ 29,250/- हो जाएगी.
बच्चों की बात की जाए तो इस टूर पैकेज की कीमत बिस्तर लेने पर ₹ 26,800/- प्रति व्यक्ति और बिस्तर न लेने पर ₹ 22,600/- प्रति व्यक्ति होगी. इस ट्रिप से जुड़ी सारी जानकारियां आप www.irctc.com से ले सकते हैं.
Also Read: IRCTC Puri Tour Package: आईआरसीटी के खास पैकेज में मिल रहा पुरी भ्रमण का मौका