Bihar News: बांका के रजौन थाना क्षेत्र के एक ही परिवार के दो बच्चों की रविवार को तालाब में डूबकर मौत हो गई. दोनों बच्चे ममेरे-फुफेरे भाई हैं. जानकारी के अनुसार दोनों किशोर करीब एक दर्जन बच्चों के साथ गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गए थे. इसी दौरान गहराई में चले जाने से दोनों डूब गए. दोनों किशोरों की डूबकर मौत की खबर के बाद गांव में मातम छा गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तालाब में नहाने के दौरान डूबे दोनों किशोर
घटना रजौन थाना क्षेत्र के तेरहमील चकमुनिया गांव की बताई जा रही है. जहां दोनों किशोर गांव के बाहरी इलाके में स्थित मोहम्मद मिताल के तालाब में नहाने गए थे. नहाने के दौरान जब दोनों डूब गए तो गांव के अन्य बच्चों ने शोर मचाया और ग्रामीणों और परिजनों को इसकी सूचना दी. बच्चों से सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. वहां पहुंचकर ग्रामीणों ने तालाब में दोनों की खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया. बाहर आते ही परिजन और ग्रामीण दोनों किशोरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन ले गए. जहां चिकित्सकों ने देखते ही दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया.
दोनों के पिता दिल्ली में करते हैं मजदूरी का काम
दोनों किशोरों की पहचान दिलबर (मोहम्मद इम्तियाज और उनकी पत्नी साजबून का 12 वर्षीय बेटा) और मोहम्मद आर्यन (मोहम्मद एजाज और उनकी पत्नी लाडो का 12 वर्षीय बेटा) के रूप में हुई है. दोनों ही तेरहमील चकमुनिया गांव के निवासी हैं. मृतक किशोर आपस में ममेरे और फूफेरे भाई हैं. दोनों के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दी जाएगी सहायता राशि
इस घटना की सूचना मिलते ही रजौन थाना के एसआई रवि कुमार पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन पहुंचे. परिजनों से पूछताछ के बाद उन्होंने पंचनामा तैयार कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी.