जमशेदपुर: झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष-सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि झारखंड बहुत समृद्ध व विकसित राज्य है. राज्य में खनिज संपदा भरा हुआ है. यहां पर जहां खोदोगे वहीं खनिज मिल जायेगा. वहीं दूसरी ओर जहां खोजोगे वहीं भ्रष्टाचार भी मिल जायेगा. नतीजतन 24 साल के कालखंड में झारखंड में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. परिवर्तन के नाम पर सिर्फ नेतृत्व व सरकार बदली है. यह बातें श्री बेसरा ने रविवार को बिष्टुपुर परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड पीपुल्स पार्टी राज्य में न सत्ता पक्ष के साथ है-न विपक्ष के साथ खड़ा है. झारखंड पीपुल्स पार्टी राज्य की जनता को विकल्प देने का पक्षधर है. आसन्न विधानसभा चुनाव में 81 सीटों में प्रत्याशी को उतारने की तैयारी है. यदि समान विचारधारा के राजनैतिक संगठनों के साथ तालमेल बनती है तो मिलकर सीटों का बंटवारा करते हुए चुनाव लडेंगे. संवाददाता सम्मेलन में पंकज मंडल, माधवेंद्र मेहता, अशोक कुमार अग्रवाल, तापस कुमार, बसंती मार्डी, दिनेश सिंह, लखींद्र महतो, सुजाता श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे.
24 बिंदुओं पर अपना श्वेत पत्र किया जारी
सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि झारखंड पीपुल्स पार्टी ने राज्य गठन को 24 साल हो चुके हैं. इसलिए पार्टी ने 24 प्रमुख बिंदुओं पर अपनी मेनीफेस्टो को जारी रहा है. संगठन का संकल्प है यदि झारखंड पीपुल्स पार्टी को विधानसभा चुनाव में भरपूर समर्थन मिलता है तो मेनिफेस्टो में लिखी एक-एक वादे को धरातल पर उतारने का काम करेंगे.
विकल्प यात्रा का शुभारंभ होगा 16 अगस्त को
झारखंड पीपुल्स पार्टी केंद्रीय कमेटी की बैठक में 16 अगस्त से विकल्प यात्रा निकालने पर सहमति बनी है. विकल्प यात्रा के तहत राज्य में पांच प्रमंडल में एक-एक जनसभा किया जायेगा. विकल्प यात्रा का शुभारंभ कोल्हान प्रमंडल के घाटशिला से किया जायेगा. 16 अगस्त को घाटशिला में जनसभा का आयोजन होगा. इसके बाद 18 अगस्त को लोहरदगा में, 20 अगस्त को पलामू के मनिका में, 22 अगस्त को बोकारो में व 24 अगस्त को दुमका में जनसभा किया जायेगा.
भाजपा भगाओ-झामुमो को सत्ता से हटाओं का दिया नारा
सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि झारखंड राज्य का उदय बिरसा मुंडा की जयंती पर हुआ है. इसलिए भगवान बिरसा मुंडा ही हम सबों के लिए प्रेरणा श्रोत हैं. बिरसा ने आबुआ दिसुम-आबुआ राज का नाम दिया था. यदि हम सही मायने में झारखंड का विकास चाहते हैं को लूटरों से लोहा लेना होगा. लूटरों को यहां से भगाना होगा. साथ ही जो पार्टी सत्ता पर काबिज होकर जनता के लिए कार्य नहीं कर रही है. केवल और केवल अपने हित पर लगी है. ऐसी सरकार को सत्ता में हटाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 24 सालों में राज्य की तसवीर व तकदीर बदलनी चाहिए थी. झूठ व फरेब का सहारा लेकर झामुमो सत्ता पर काबिज हो गया. 5 साल बीतने को है अभी उनका एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. युवाओं को नौकरी देना था, स्थानीय व शिक्षा नीति का निर्धारण करना था और सरना धर्म को संवैधानिक पहचान दिलाना था. इस तरह सभी वादों को झामुमो सरकार भूल गयी. लेकिन फिर राज्य सत्ता में काबिज होने के लिए पुराने राग को अलाप रही है.
Advertisement
24 सालों में झारखंड में परिवर्तन के नाम पर सिर्फ नेतृत्व व सरकार बदली है: सूर्यसिंह बेसरा
झारखंड बहुत समृद्ध व विकसित राज्य है. राज्य में खनिज संपदा भरा हुआ है. यहां पर जहां खोदोगे वहीं खनिज मिल जायेगा. वहीं दूसरी ओर जहां खोजोगे वहीं भ्रष्टाचार भी मिल जायेगा. नतीजतन 24 साल के कालखंड में झारखंड में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. परिवर्तन के नाम पर सिर्फ नेतृत्व व सरकार बदली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement