22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कर्मियों के स्थानांतरण पर अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई

जिस प्रखंड में आप लोगों का पदस्थापन हुआ है. वहां करें बेहतर कार्य- बीडीओ सलखुआ. प्रखंड के सभागार में शनिवार की संध्या प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी की अध्यक्षता में

जिस प्रखंड में आप लोगों का पदस्थापन हुआ है. वहां करें बेहतर कार्य- बीडीओ सलखुआ. प्रखंड के सभागार में शनिवार की संध्या प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी की अध्यक्षता में स्थानांतरित कर्मचारियों का विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख सरिता संगम, सीओ पुष्पांजलि कुमारी की उपस्थिति थी. कार्यक्रम का संचालन पंचायत समिति सदस्य मेराज आलम व लक्ष्मण भगत ने किया. तबादला हुए प्रधान सहायक ललन राम, उच्च वर्गीय सहायक नाजीर अमीन राम, पंचायती राज विभाग के प्रिंस राज, जिज्ञासा कुमारी, तकनीकी सहायक मणिकांत कुमार, डाटा ऑपरेटर वर्षा कुमारी, चंदा कुमारी, अजय कुमार, गिरबर कुमार, सोहित झा, संतोष कुमार, श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार, आवास सहायक में मिथिलेश कुमार राय, श्रीमान कुमार, प्रणव कुमार सिंह, रिंकू सिंह, महबूब आलम, विनय कुमार, अजीत कुमार, राहुल रंजन, हिमांशु कुमार, लेखपाल भोगेंद्र कुमार भंडारी को डायरी, कलम, फूल माला, पाग चादर देकर भावभीनी विदाई दी गयी. वहीं कार्यक्रम के दौरान बीडीओ एवं सीओ ने कहा कि हम सभी को कहीं ना कहीं स्थानांतरण तो होता ही रहेगा, लेकिन जिस तरह से आप लोगों ने सलखुआ में दो-तीन वर्षों से यहां के ग्रामीण और अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध बनाते हुए कार्य किया है. कहीं उसे भी बेहतर जिस प्रखंड में आप लोगों का पदस्थापन हुआ है. वहां कार्य करेंगे यह उम्मीद है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य दीपक दास, अजय कुमार, पंचायत सचिव रामाशीष पासवान, तपेश कुमार, प्रशांत कुमार, राजस्व कर्मचारी रामपुकार सिंह यादव, भाजपा नेता अमर कुमार, इंदल यादव, वासित अली सहित अन्य प्रखंड कर्मचारी मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 07 -प्रखंड के सभागार में स्थानांतरित कर्मी को विदाई देते अधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें