प्रभात खबर की ओर से किलकारी बाल भवन में किया गया पौधरोपण
शिक्षकों के साथ बच्चों को दिलाया गया पौधों की देखभाल का संकल्प
पौधरोपण के लिए निरंतर अभियान चलाये जाने की जरुरत पर दिया गया जोर
प्रभात खबर अखबार की ओर से ‘नया पौधा-नया जीवन अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत प्रभात खबर की पूर्णिया टीम ने रविवार को किलकारी बाल भवन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों को न केवल जागरूक किया गया बल्कि
पौधरोपण कर प्रकृति से रिश्ता बनाने का पैगाम भी दिया गया. इसके साथ ही शिक्षकों के साथ बच्चों को किलकारी परिसर में लगाए गये पौधों की देखभाल का संकल्प भी दिलाया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंची पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी ने ग्लोबल वार्मिंग पर फोकस करते हुए पेड़ों की अहमियत बतायी और पौधरोपण के लिए निरंतर अभियान चलाए जाने की जरूरत पर जोर दिया.
—————————–पेड़ों की कटाई से बदल गया पूर्णिया के मौसम का मिजाज
पूर्णिया. प्रभात खबर के ‘नया पौधा नया जीवन’ अभियान के तहत रविवार को प्रभात खबर की टीम की ओर से रविवार को किलकारी बाल भवन परिसर में 50 पौधे लगाये गये. इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण में पौधे के महत्व से अवगत कराया गया और यह बताया गया कि जलवायु परिवर्तन की वजह से समय से पहले और अत्याधिक गर्मी पड़ रही है. प्रभात खबर की टीम ने बच्चों को पूर्णिया के मिनी दार्जिलिंग कहे जाने के कारणों की जानकारी दी और तीन दशक पूर्व के मौसम का हाल भी बताया. बच्चों को यह जानकारी दी गई कि लगातार पेड़ों की हो रही कटाई के कारण भी पूर्णिया में मौसम के तापमान का संतुलन बिगड़ गया है जिससे बेहिसाब गर्मी पड़ने लगी है. कहा गया कि इस समस्या से निबटने के लिये हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है. किलकारी के शिक्षकों ने बच्चों से कहा कि एक पेड़ लगाने से आने वाली पीढ़ियों को भी उसका फायदा होता है. स्वच्छ वातावरण को बरकरार रखने के साथ ही पेड़ छाया देने, मौसमी फल और प्रकृति के तंत्र को भी संतुलित रखने में अहम भूमिका निभाता है. इस लिहाज से हम सबको पौधा लगाना चाहिए. ————————–पौधे लगाएं और उसकी देखभाल भी शिद्दत से करें : महापौर
पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी ने प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना की और कहा कि पूर्णिया में युद्ध स्तर पर पौधरोपण की मुहिम चलाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही उसकी देख-रेख करना भी जरूरी है. बच्चों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी कहा कि अपने घर के आसपास के लोगों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें. महापौर ने कहा कि यही पौधे बड़े होकर वृक्ष का रुप लेंगे और वृक्ष खुद धूप में रहकर सबको छाया देता है. यही वृक्ष समता, सरसता और सद्भाव का संदेश भी देता है जबकि औषधीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ-साथ पर्यावरण को समृद्ध भी करता है. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महापौर विभा कुमारी ने भी पौधरोपण किया. महापौर ने परिसर का भ्रमण भी किया और बच्चों द्वारा बनाये गये कला कृति को देख कर मंत्रमुग्ध वे हो गयीं. खासकर परिसर में शिक्षा के वातावरण को देख वे काफी प्रभवित हुई.——————पौधा लगा किलकारी के बच्चों ने लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प
पूर्णिया. प्रभात खबर के ‘नया पौधा नया जीवन’ अभियान के तहत किलकारी बाल भवन परिसर में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति चलाये जा रहे अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. प्रभात खबर के इस अभियान के तहत किलकारी के बच्चों ने भी पौधा लगा कर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया. कार्यक्रम शुरू होने से पहले बच्चों ने महापौर विभा कुमारी का जोरदार स्वागत किया. किलकारी के सहायक कार्यक्रम अधिकारी त्रिदीप शील समेत शिक्षकों ने क्रमवार रुप से जीवन में पेड़-पौधों की अहमियत पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर किलकारी के शिक्षकों ने कहा कि प्रभात खबर निष्पक्षता के साथ आम जनमानस की आवाज बनता रहा है. पाठक वर्ग में शुरू से ही इसकी अलग पहचान रही है. यह इसलिए भी है कि प्रभात खबर अपनी सामाजिक जिम्मेवारी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी सजग और चौकस है. किलकारी के सहायक कार्यक्रम अधिकारी त्रिदीप शील, संगीत गुरु अमरनाथ झा एवं अन्य शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए और यह भरोसा दिलाया कि इन पौधों को पेड़ बनने तक वे सब लगातार इसकी देखभाल करेंगे.
इन लोगों की रही भागीदारी
सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी त्रिदीप शील,सहायक लेखा पदाधिकारी श्रेया कुमारी, प्रमंडल रिसोर्स पर्सन रुचि कुमारी, शास्त्रीय संगीत प्रशिक्षक अमरनाथ झा,कुमार वरुण,जूही कुमारी, मनोज कुमार पोद्दार, कृष्णा रावत, वर्षा कुमारी,सुमिता कुमारी, अजय कुमार मंडल, अमित कुमार, सरगम कुमारी, मुकेश कुमार झा आदि उपस्थित थे.————————-फोटो 14 पूर्णिया 7-किलकारी परिसर में पौधरोपण करती महापौर विभा कुमारी
8- पौधरोपण से पहले मुख्य अतिथि के साथ किलकारी के शिक्षक एवं बच्चे9-पौधे में पानी देती महापौर एवं अन्य
10,11-पौधरोपण करते किलकारी कें बच्चे12-े मुख्य अतिथि महापौर का स्वागत करते बच्चे
13-प्रभात खबर के कार्यक्रम कें शामिल बच्चेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है