18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय जिला एथलेटिक मीट प्रतियोगिता का हुआ सफल समापन

दो दिवसीय जिला एथलेटिक मीट प्रतियोगिता का हुआ सफल समापन

विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित सहरसा . स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला एथलेटिक मीट प्रतियोगिता का रविवार को सफल समापन किया गया. जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि प्रतियोगिता समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम उप मेयर उमर हयात गुड्डू, विशिष्ट अतिथि बनगांव नगर पंचायत उपाध्यक्ष रुपेश कामत मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जिला एथलेटिक संघ संयुक्त सचिव अंशु मिश्रा ने किया. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में उमर हयात गुड्डू ने कहा कि वे नगर निगम के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही खिलाड़ी पृष्ठभूमि होने के नाते वे नगर निगम के साथ जिले में खेल के विकास के लिए भी प्रयासरत हैं. नगर निगम में खेल के विकास के लिए बड़ी योजना बनाई है. ऊपर वाले का साथ रहा तो योजना फलीभूत होगी. फिर खेल के क्षेत्र में भी जो इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है वह भी इस जिले में नहीं रहेगी. आयोजन के कर्ताधर्ता रौशन सिंह धोनी सहित जिला एथलेटिक संघ के सभी सदस्यों को साधुवाद देते कहा कि उन्होंने जिले के खिलाड़ियों को निरंतर आगे बढ़ने का जो सफल प्रयास किया है यह काबिले तारीफ है. वे सभी चयनित खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं व शुभकामनाएं देते हैं. सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि आगामी 19 से 21 जुलाई तक पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के सभी चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे. इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला एथलेटिक संघ संयुक्त सचिव अंशु मिश्रा, पूर्व एथलीट उत्पाद विभाग में कार्यरत मुन्ना जी, कोच रोहित राज, शारीरिक शिक्षा शिक्षक धर्मेंद्र नारायण सिंह सार्जेंट, जयंत कुमार, मुरली यादव, राज किशोर मुर्मू, शुभम कुमार, सुमन कुमार, कुणाल चौधरी व राहुल क्षत्रिय की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अंडर 14 बालख ट्रायथलन ए में कुमार रवि प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय, सौरभ कुमार तृतीय, बालिका में प्रेरणा कुमारी प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय, प्रीति कुमारी तृतीय रही. ट्रायथलन बी बालक में ध्रुव कुमार प्रथम, आर्यन कुमार द्वितीय, मोहित कुमार तृतीय रहे. ट्रायथलन सी बालक में अंकित कुमार प्रथम, हरेंद्र कुमार द्वितीय गोबिंद कुमार तृतीय, बालिका में भारती कुमारी प्रथम, स्मृति कुमारी द्वितीय, छाया कुमारी तृतीय रही. अंडर 16 ब्वॉयज 60 मीटर दौड में सूर्य कुमार प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय, गौतम कुमार तृतीय, बालिका में आशा कुमारी प्रथम, स्वेता कुमारी द्वितीय, छोटी कुमारी तृतीय रही. बालक छह सौ मीटर दौड में राम कुमार प्रथम, बादल कुमार द्वितीय, बादल कुमार तृतीय, काजल कुमारी प्रथम, अंजलि कुमारी द्वितीय, लक्ष्मी कुमारी तृतीय रही. हाई जंप बालक में सौरभ कुमार प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय, बादल कुमार तृतीय रहे.लांग जंप बालक में गौतम कुमार प्रथम, मो अब्दुल्लाह द्वितीय, विभूति कुमार तृतीय रहे. अंडर 18 लांग जंप बालक में हिमांशु कुमार प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय, चंदन गुप्ता तृतीय, श्रेया गुप्ता प्रथम, निशा कुमार द्वितीय, रेखा कुमार तृतीय रही. आठ सौ मीटर बालक दौड में बादल कुमार प्रथम, अंगेश कुमार द्वितीय, निक्कू कुमार तृतीय रहे. लांग जंप बालक में अंगेश कुमार प्रथम, अभिनव कुमार द्वितीय, रामबालक कुमार तृतीय रहे. गोला फेक बालक में पगेश कुमार प्रथम, बादल कुमार द्वितीय, विभूति कुमार तृतीय, बालिका में काजल कुमार प्रथम, रीना कुमारी द्वितीय, पूजा कुमारी तृतीय रही. खिलड़ियों में मध्य विद्यालय पटुआहा, उच्च माध्यमिक विद्यालय केदली पट्टी नवहट्टा, न्यू होरिजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बीएससी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें