21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू से होने वाली बीमारी को लेकर स्कूलों में छात्रों को किया जा रहा जागरूक

एक साल में 70 स्कूलों में चलाना है अभियान

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले के लगभग सभी स्कूलों में अभियान चलाकर छात्रों को तंबाकू से होने वाली बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ मृत्युंजय धाउड़िया ने बताया कि स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक एक आठ स्कूलों में अभियान चलाया जा चुका है, जबकि एक साल में 70 स्कूलों में इस अभियान को चलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान छात्रों को तंबाकू से होने वाली बीमारी के प्रति जागरूक किया जाता है.

स्कूल में बच्चों को तंबाकू से होने वाली बीमारी की दी गयी जानकारी

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बिष्टुपुर संत मेरिज हिंदी स्कूल परिसर में छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के जिला परामर्शी मौसम चटर्जी ने उपस्थित सभी बच्चों को सिगरेट से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड गैस तथा निकोटीन जनित बीमारियां के ऊपर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तंबाकू जनित पदार्थ में भारत सरकार के रिसर्च अनुसार चार हजार जहरीले कैमिकल पाये जाते हैं, जो शरीर की सभी अंग को प्रभावित करता है. वहीं कार्यक्रम के सोशल वर्कर कुंदन कुमार ने बच्चों को तंबाकू की लत से दूर रहने के विभिन्न तरीके बताये. उन्होंने बताया कि तंबाकू जनित पदार्थ कैसे इंसान की फेफड़ा, किडनी, लीवर व मस्तिक को प्रभावित करता है. उसके बाद इंसान की असमय मृत्यु हो जाती है. इस दौरान स्कूल की प्राचार्य सहित स्कूल की कई शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें