16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आरएसएस की बैठक में हुआ मंथन, अब गौ सेवा और ग्राम विकास पर होगा जोर

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्रामीण मंडल और शहरी क्षेत्र की बस्तियों में दैनिक शाखाएं खोली जायेंगी.

रांची : आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा है कि मार्च 2024 तक देश में 58981 मंडलों में से 36823 मंडल में प्रत्यक्ष दैनिक शाखा है. ऐसे ही शहरी क्षेत्रों में 23649 बस्तियों में से 14645 में संघ कार्य है. शेष में साप्ताहिक अथवा मासिक संपर्क है. अभी देश में 73117 दैनिक शाखाएं और 27717 साप्ताहिक मिलन चलते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जहां शाखा कार्य अथवा संपर्क नहीं है, संघ ऐसे 158532 गांवों में जागरण पत्रिकाओं के माध्यम से सकारात्मक संदेश, आध्यात्मिक विचार और संतों का संदेश लोगों तक पहुंचा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि अक्षत वितरण अभियान के दौरान 15 दिनों में देश के पौने छह लाख गांवों तक स्वयंसेवक पहुंचे थे. आंबेकर ने कहा है कि देश के सभी ग्रामीण मंडल व शहरी क्षेत्र की सभी बस्तियों में दैनिक शाखा खोलने का लक्ष्य तय किया गया है.

संघ प्रशिक्षण वर्गों की रचना व पाठ्यक्रम में बदलाव

आंबेकर ने बताया कि इस वर्ष से संघ प्रशिक्षण वर्गों की रचना व पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया गया है. देशभर में 40 वर्ष से कम आयु के स्वयंसेवकों के लिए इस वर्ष कुल 72 वर्ग (संघ शिक्षा वर्ग 60, कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम 11 व कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय -1) आयोजित हुए. इनमें कुल 20615 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. 40 से 65 वर्ष की आयु के लोगों के लिए आयोजित 18 वर्गों में 3335 शिक्षार्थियों ने भाग लिया. पिछले वर्ष आयोजित प्राथमिक शिक्षा वर्गों में एक लाख नये लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. ऐसी ही नयी रचना में सामान्य स्वयंसेवकों के लिए पहली बार प्रारंभिक वर्गों (तीन दिवसीय) का आयोजन देशभर में हो रहा है, जिसमें प्राथमिक से दोगुनी संख्या में युवा सहभागी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपसी विचार- विमर्श के लिए विविध संगठनों की समन्वय बैठक 31 अगस्त से दो सितंबर तक केरल के पलक्कड़ में होगी.

गोसेवा व ग्राम विकास के लिए विशेष योजना

आंबेकर ने बताया कि यह वर्ष पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की त्रि-शताब्दी का वर्ष है. पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी ने अपने जीवन में विपरीत परिस्थियों के बाद भी एक आदर्श स्थापित किया. उनके जीवन संदेश, जीवन आदर्श को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वयंसेवक समाज के साथ मिलकर वर्ष भर कार्य करेंगे. इसका शुभारंभ 31 मई को इंदौर से हो चुका है.

संघ बना रहा गौ सेवा और ग्राम विकास को लेकर खास योजना

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की दृष्टि से गोसेवा व ग्राम विकास को मिलाकर विशेष योजना बना रहे हैं. दोनों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रयास बढ़ाये जा रहे हैं, जिससे गांव की स्थिति बेहतर हो. युवाओं से भी आह्वान है कि 24 घंटे गांव में रहो, यह कार्य देखो व सहभागी बनो. उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक देशभर में सेवा कार्य कर रहे हैं. सेवा के साथ स्वावलंबन पर भी बल दिया जाता है. जिससे सेवा प्राप्त करने वाला स्वावलंबी बने. जहां-जहां भी संघ के स्वयंसेवक हैं, मणिपुर सहित उन सभी स्थानों पर स्वयंसेवक निरंतर सेवा कार्य करते हैं और कर रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी संघ की गतिविधियों को समाज से अच्छी प्रतिसाद मिल रहा है. पंच परिवर्तन के विषयों को लेकर तैयारी भी चल रही है और समाज में निरंतर संपर्क भी चल रहा है.

Also Read : RSS News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में देश के हर मंडल स्तर पर होगी एक शाखा : आंबेकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें