22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wimbledon 2024: Carlos Alcaraz ने Novak Djokovic को हराकर एक बार फिर जीता खिताब

Wimbledon 2024: कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने विंबलडन 2024 पुरुषों के सिंगल फाइनल में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को हराकर खिताब जीत लिया है. यह उनका लगातार दूसरा विंबलडन खिताब है. इससे पहले उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने जोकोविच को सीधे सेटों में हराया.

Wimbledon 2024: कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने विंबलडन 2024 पुरुषों के सिंगल फाइनल में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को एक बार फिर हरा दिया है. 21 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह लगातार दूसरा विंबलडन खिताब है. उन्होंने तीसरा सेट टाई-ब्रेकर 7-6 (4) के जरिए जीता, हालांकि तीसरे सेट में जोकोविच ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. इससे पहले दो सेट अल्काराज ने 6-2 और 6-2 से जीता. स्पैनिस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक जोकोविच को हराकर विंबलडन 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. अल्काराज अब फ्रेंच ओपन और विंबलडन लगातार जीतने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं.

पांच हफ्ते पहले जोकोविच ने कराई थी घुटने की सर्जरी

अपने दाहिने घुटने की सर्जरी करवाने के पांचवें सप्ताह बाद, विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को विंबलडन 2024 के फाइनल में कार्लोस अल्काराज को कड़ी टक्कर दी. इस मुकाबले को देखने के लिए वेल्स की राजकुमारी केट भी पहुंची थी. अपने कैंसर के निदान के बाद एक उनकी दूसरी सार्वजनिक उपस्थिति थी. अल्काराज ने ग्रैंड स्लैम फाइनल के शुरुआती सेट में दूसरे वरीय जोकोविच पर जोरदार हमला किया. डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज ने ओपनर में जोकोविच को मात दी और स्पैनिस खिलाड़ी ने सेंटर कोर्ट पर पहला सेट 6-2 से जीता.

पहले सेट से ही अल्काराज ने बनाया दबदबा

अल्काराज ने पहले सेट में जोकोविच को आठ बार नेट पर आने के लिए मजबूर किया. दूसरे सेट में भी इसी तरह का प्रदर्शन करते हुए, अल्काराज ने जोकोविच को 6-2 से हराया और सर्बिनेटर पर सीधे सेटों में प्रसिद्ध जीत दर्ज की. हालांकि तीसरे सेट में जोकोविच ने शानदार वापसी की, लेकिन अल्काराज निर्णायक सेट में भी नहीं रुके और रिकॉर्ड समय के ग्रैंड स्लैम विजेता को हराकर ऑल इंग्लैंड क्लब में अपना खिताब बरकरार रखा. अल्काराज ने तीसरा सेट टाई-ब्रेक जीतकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया.

अल्काराज, रोजर फेडरर के साथ एलीट क्लब में शामिल

विंबलडन चैंपियनशिप में अपने खिताब की सफल रक्षा के साथ अल्काराज रोजर फेडरर की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए. अल्काराज दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी फेडरर के बाद पेशेवर युग में अपने पहले चार प्रमुख फाइनल में जीत दर्ज करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. अल्काराज अब विंबलडन चैंपियन 1968 के बाद से एक ही वर्ष में फ्रेंच ओपन और विंबलडन खिताब जीतने वाले छठे पुरुष खिलाड़ी हैं. 21 वर्षीय खिलाड़ी रॉड लेवर, ब्योर्न बोर्ग, राफेल नडाल, फेडरर और जोकोविच के साथ इस विशेष क्लब में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें