Road Accident In Ranchi: कांके (रांची), गुलाम रब्बानी: रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र के बुकरु गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बुकरु निवासी पवन मुंडा (15 वर्ष) पिता संतोष मुंडा की मौत हो गयी. सड़क हादसे में मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बुकरु चैक के समीप रांची-पतरातू मार्ग 6 घंटे जाम रखा. इससे करीब 5 किलोमीटर तक सड़क जाम रही.
तेज रफ्तार बाइक राइडर्स की टक्कर में मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के संबंध में बताया कि पवन मुंडा बाढ़ू से पेट्रोल भराकर घर लौट रहा था. इसी बीच वह सड़क पार करना चाह रहा था. तभी तेज गति से आ रही बाइक राइडर्स के ग्रुप में से एक बाइक (जेएच 24 ई 4864) ने पवन की बाइक को टक्कर मार दी. पीछे से आ रही दूसरे बाइक राइडर की बाइक (जेएच 01ईवी 6405) ने भी उसे टक्कर मार दी. इससे पवन मुंडा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सड़क हादसे में दोनों बाइक राइडर्स भी गंभीर रूप से घायल हो गये.
मौत से आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
सड़क हादसे में मौत की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों बाइक राइडर्स को बंधक बना लिया. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची कांके व पिठोरिया पुलिस ने दोनों घायल बाइक राइडर्स को ग्रामीणों से छुड़ाकर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने 11.30 बजे सड़क जाम कर दिया. जाम कर रहे ग्रामीणों को बीडीओ विजय कुमार व कांके थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजा राशि, सरकारी नौकरी व बाइकर्स को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे.
कॉलर पकड़कर एसआई से धक्का-मुक्की
गुस्साए ग्रामीण पुलिस द्वारा रिम्स भेजे गये दोनों बाइकर्स को बुकरु चौक पर बुलाने की मांग करने लगे. आक्रोशित ग्रामीण महिलाएं पिठोरिया पुलिस के एसआई मोबिन खान की कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करने लगीं और दोनों बाइकर्स को बुलाने को कहा. इसी बीच कुछ बुद्धिजीवियों ने समझा-बुझा कर ग्रामीण महिलाओं को शांत कराया.
लिखित आश्वासन के बाद हटा जाम
मौके पर पहुंचे डीएसपी अमर कुमार पांडेय, बीडीओ विजय कुमार व इंस्पेक्टर राम कुमार वर्मा ने भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. 6 घंटे की सड़क जाम के बाद देर शाम लगभग 5.30 बजे बीडीओ विजय कुमार के द्वारा 10 लाख रुपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राशि का भुगतान किए जाने के लिखित आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.