झारखंडी लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा की बैठक में भवनाथपुर प्रखंड कमेटी के विस्तार पर चर्चा हुई. इस दौरान पदाधिकारियों का चयन किया गया. बैठक के मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रीति राज पासवान की उपस्थिति में सदस्यों का चयन किया गया. इसमें संरक्षक ओमप्रकाश आर्य, अध्यक्ष उज्जवल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष इंद्रजीत शानू पासवान, विकास कुमार , सचिव शैलेश कुमार गुप्ता, उप सचिव अरुण कुमार ठाकुर, संगठन सचिव अभय कुमार यादव, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता के अलावा कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र सिंह, रविन्द्र पासवान, संतोष उरांव, धीरज कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार व संदेश कुमार शामिल है. प्रीति ने कहा कि झारखंड में सभी दल के नेताओं ने आम लोगों व आदिवासियों को छलने का काम किया है. भरपूर खनिज संपदा होने के बावजूद झारखंड गरीब राज्य बनकर रह गया है. हमारी पाटी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के नेतृत्व में राज्य के विकास को लेकर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता शिव पारस पासवान ने की तथा संचालन विजय महतो ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है