9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायियों ने प्रशासन से मांगी सुरक्षा

आये दिन स्वर्ण व्यवसायियों से चोरी व लूट की घटना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, दी चेतावनी, कार्रवाई नहीं होने पर प्रतिष्ठान बंद कर जिला प्रशासन को सौंप देंगे चाबी

मेदिनीनगर. पलामू जिला स्वर्णकार संघ ने चोरी व लूट की घटना के खिलाफ रविवार को छह मुहान के पास धरना-प्रदर्शन किया. जिले के स्वर्ण व्यवसायी अपना प्रतिष्ठान बंद कर धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान व्यवसायियों ने प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग की. वहीं अब तक हुई लूट व चोरी की घटनाओं का उदभेदन कर सामान की बरामदगी व अपराधियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की. कहा, जुलाई माह के अंत तक प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो अगस्त माह से सभी स्वर्ण व्यवसायी अपना प्रतिष्ठान बंद कर जिला प्रशासन को चाबी सौंपेंगे. ऐसी स्थिति में स्वर्ण व्यवसायियों के परिवारों के भरण-पोषण व जीविकोपार्जन की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय सोनी ने की. संचालन अमित सोनी ने किया. धरना में विनोद सोनी, संजय वर्मन, रवींद्र प्रसाद सोनी, जितेंद्र सोनी, शीतल सोनी, हिमांशु कौशल सोनी, संतोष सोनी, उमेश सोनी, उदय प्रसाद, बिगन, प्रभु सोनी सहित काफी संख्या में स्वर्ण व्यवसायी शामिल थे.

असुरक्षा के माहौल में कैसे होगा व्यवसाय :

धरना में प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था चरमरा गयी है. लूट व चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. इस कारण व्यवसायी भयभीत हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. असुरक्षा के माहौल में व्यवसाय कैसे होगा? राज्य सरकार विधि व्यवस्था दुरुस्त कर सुरक्षा का वातावरण तैयार करे. ताकि व्यवसायी निर्भीक होकर व्यवसाय कर सकें. उन्होंने कहा कि झारखंड में करीब 14 लाख स्वर्णकार हैं. यदि राज्य सरकार स्वर्ण व्यवसायियों को सुरक्षा नही देती है, तो विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें