मैनाटाड़/इनरवा . मानपुर थाना क्षेत्र स्थित मानपुर बाजार में हुई अगलगी की घटना में दो दुकानें जलकर खाक हो गयी. एक दुकान भी आंशिक रूप से जल गयी है. घटना शनिवार रात की है. पुरैनिया के कमलेश चौरसिया की किराना दुकान में पहले शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. रात होने के कारण किसी ने आग नहीं देखी. तब तक किराना दुकान को आग ने अपने कब्जे में ले लिया. आग की लपटें जब विकाराल हुई तो हो हल्ला शुरू हुआ. उसी समय काफी संख्या में पुरैनिया, मानपुर आदि गांव से लोग पहुंचे. वहीं मानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. तब तक कमलेश चौरसिया के किराना दुकान और संदीप चौरसिया के दवा दुकान पूर्णतः खाक हो गयी . वहीं बगल के मुकेश साह के हार्डवेयर के दुकान को भी आंशिक क्षति आग से हुई है. जानकारी के अनुसार किराना और दवा दुकान का लगभग दस लाख रूपये के उपर की क्षति हुई है. किराना और दवा दुकान में कुछ बचा ही नहीं है. इधर स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों के लिए राहत की मांग की है. उधर, मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार रात लगी आग को फायर ब्रिगेड और लोगों की मदद से काबू पा लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है