15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 200 शिक्षकों का प्रशिक्षण आज से

शिक्षा विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक विद्यालयों के कुल 200 शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सोमवार 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है.

बिहारशरीफ.शिक्षा विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक विद्यालयों के कुल 200 शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सोमवार 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है. यह प्रशिक्षण डायट जहानाबाद में 20 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के द्वारा सभी चयनित शिक्षकों को उक्त प्रशिक्षण में शामिल होने का सख्त निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न स्तर के शिक्षकों को लगातार 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में सिलाव प्रखंड के 63 शिक्षक, गिरियक प्रखंड के 6 शिक्षक, करायपरशुराय प्रखंड के तीन शिक्षक, बिहार शरीफ प्रखंड के 63 शिक्षक तथा थरथरी प्रखंड के 67 शिक्षक शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया की सभी शिक्षकों को निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण के एक दिन पूर्व संध्या में ही योगदान करना आवश्यक है. प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें