15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 21,170 जीविका समूह प्रतिवर्ष कर रहे नौ करोड़ रुपये की आमदनी

350 करोड़ रुपये की क्रियाशील पूंजी के बल पर जीविका दीदियां विकास की लिख रहीं गाथा

आरा.

जिले में 21,170 जीविका दीदी समूह प्रतिवर्ष नौ करोड़ रुपये की आमदनी कर रहा है. इस प्रकार से जिले में आधी आबादी आर्थिक क्रांति की नित्य नयी गाथा लिख रही हैं. जीविका दीदी समूहों को विभिन्न व्यवसायी गतिविधियां संचालित करने को लेकर विभिन्न बैंकों से 250 करोड़ रुपये की क्रियाशील पूंजी मिली हुई है. जबकि जीविका द्वारा इन समूहों को 100 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी है. जिले में अब तक गरीब महिलाओं ने 21170 जीविका दीदी समूह गठित कर 254809 महिलाओं को रोजगार से जोड़ कर स्वावलंबी बनाया है. इस प्रकार से जिले में जीविका दीदी समूहों ने 350 करोड़ रुपये की राशि से विभिन्न व्यवसायों के टर्नओवर से प्रतिवर्ष नौ करोड़ रुपये की आमदनी कर रही है. उल्लेखनीय है कि जिले में जीविका दीदियों ने रोजगार के अलग-अलग क्षेत्रों को चुनकर अपने लिए रोजगार के नये-नये अवसर सृजित कर रही हैं, जिसमें मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, नयी विधि से खेती-बाड़ी, विभिन्न तरह के व्यवसाय के साथ-साथ बैंकिंग व्यवसाय के तौर पर बैंक सखी का कार्य भी कर रही हैं. गौरतलब है कि जो जीविका दीदी बैंक सखी का कार्य कर रही हैं, वे प्रतिमाह 25 से 40 हजार रुपये की आमदनी कर रही हैं. विदित हो कि बैंकों के वित्त पोषण से जीविका दीदी समूह से जुड़े जिले के विभिन्न प्रखंडों के जिन जीविका दीदी समूहों को फायदा मिल रहा है, उसमें शाहपुर प्रखंड के 1801 जीविका दीदी समूह हैं, जिससे 20777 महिलाएं जुड़कर व्यवसाय कर रही हैं. इसी प्रकार से आरा प्रखंड के 1644 जीविका दीदी समूह से 19470 महिलाएं जुड़कर व्यवसाय कर रही हैं. जबकि बड़हरा प्रखंड के 1995 जीविका दीदी समूह से 26064 महिलाएं जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ा रही हैं. कोईलवर प्रखंड के 1375 जीविका दीदी समूह से 16321 महिलाएं जुड़कर व्यवसाय कर रही हैं. संदेश प्रखंड में 1098 जीविका दीदी समूह से 13339 महिलाएं, उदवंतनगर प्रखंड में 1178 जीविका दीदी समूह से 14340 महिलाएं, बिहियां प्रखंड में 1159 जीविका दीदी समूह से 13643 महिलाएं, जगदीशपुर प्रखंड में 2283 जीविका दीदी समूह से 27628 महिलाएं, पीरो प्रखंड में 2208 जीविका दीदी समूह से 26609 महिलाएं, चरपोखरी प्रखंड में 1140 जीविका दीदी समूह से 13464 महिलाएं, गड़हनी प्रखंड में 967 जीविका दीदी समूह से 12185 महिलाएं, अगिआंव प्रखंड में 1336 जीविका दीदी समूह से 16015 महिलाएं, तरारी प्रखंड में 1787 जीविका दीदी समूह से 20375 महिलाएं तथा सहार प्रखंड में 1199 जीविका दीदी समूह से 14579 महिलाएं जुड़कर विभिन्न व्यवसायों के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ाने में जुटी हुई हैं. इस प्रकार से जिले में आधी आबादी जीविका समूह से जुड़कर रोजगार के क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में अग्रसर दिख रही हैं. इस संबंध में जिले के जीविका के डीपीएम वरुण कुमार ने कहा कि 21170 जीविका दीदी समूह से जुड़ी 254809 महिलाएं प्रति वर्ष 350 करोड़ रुपये के टर्नओवर से 9 करोड़ रुपये की आमदनी कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें