किसान जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को झलकडीहा स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय गिरिडीह के याचिकाकर्ता को पंजी टू की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश राज्य सरकार को दी गई है. लेकिन बेंगाबाद अंचल में इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. उनके द्वारा सात आवेदन अंचल में दिया गया बावजूद कोई जबाब नहीं दिया गया. कहा कि उन्होंने स्वयं बुधवार को अंचल अधिकारी से मिलकर इस संबंध मे बात की लेकिन कोई जबाब नहीं मिला. कहा कि इस माह के अंत तक न्यायालय के निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया तो किजपा न्यायालय में अवमानना का मामला दर्ज कराएगी. किसान जनता पार्टी के संरक्षक सुकुल नारायण देव ने अंचल अधिकारी पर गैर मजरूआ बकाश्त जमीन की प्रकृति बदलकर रैयती बनाकर दाखिल खारिज कर ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने के साथ जमीन का रकबा बढ़ाने का आरोप लगाया. कार्यालय सचिव विजय कुमार ने कहा कि किसी भी कार्यालय में इस आशय का बोर्ड लगा रहता है कि उस कार्यालय से आम जनता को क्या- क्या सेवाएं प्रदान की जाती हैं. लेकिन, बेंगाबाद अंचल कार्यालय में जो बोर्ड लगाया है उसमे आम जनता को क्या – क्या दंड दिया जाएगा वह लिखा हुआ है. यह जनता को डराकर उनका शोषण करने की प्रवृति को दर्शाता है. मौके पर संतोष बास्के, छत्रधारी सिंह, बासुदेव मरांडी, अंकित दुबे, चिंतामणि सिंह, काली मुर्मू, निलेश कुमार, दीपक दास, गोविंद मुर्मू , विजय सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है