12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों के लिए जो भी समझौते हुए हैं, उसे हासिल किया जायेगा : ढुलू महतो

सांसद ढुलू महतो के अभिनंदन समारोह के लिए अग्रसेन भवन सेक्टर वन में जुटे विस्थापित

वरीय संवाददाता, बोकारो.

बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापितों के हक के लिए संघर्ष करने वाले 13 संगठनों ने रविवार को अग्रसेन भवन सेक्टर वन में नव निर्वाचित सांसद ढुलू महतो का अभिनंदन किया. मौके पर सांसद ढुलू महतो ने कहा : बोकारो के मतदाताओं ने एक लाख 67 हजार मत देकर ऋणी बना दिया है. इसका एहसान उतारने के लिए कोई भी त्याग के लिए हमेशा तैयार हैं. श्री महतो ने कहा : जहां तक विस्थापितों की बात है. उनके दर्द और शोषण को लंबे समय से सुन रखा था, आज विस्तृत रूप से समझने का मौका मिला है. विस्थापितों के सर्वस्व न्यौछावर से पूरा देश आगे बढ़ रहा है. विस्थापितों को भी बोकारो के विकसित व्यक्ति के बराबर जीवनयापन का हक है. विस्थापितों को विश्वास दिलाता हूं कि एकजुटता बनाये रखें, हरेक वाजिब मांगों को हासिल करने के लिए कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. विस्थापितों के लिए जो भी लिखित- मौखिक समझौते हुए हैं, उसे हासिल किया जायेगा.

विस्थापितों संगठन बने,जिसे बीएसएल से मान्यता मिले :

अध्यक्षता करते हुए मजदूर विस्थापित नेता साधु शरण गोप ने कहा : जैसे एसटी व एससी कर्मचारियों को उत्पीड़न से बचाने के लिए उनके फेडरेशन को सेल ने मान्यता दे रखी है, वैसे ही विस्थापितों का एक संगठन बनना चाहिए व उस विस्थापित संगठन को बीएसएल से मान्यता मिले, ताकि विस्थापित कर्मचारी और विस्थापित आवाम को उत्पीड़न से बचाया जा सके. एक संगठन के सहमति पर उसके पदाधिकारियों का निर्वाचन सभी गांवों के सदस्यों के मतदान से होगा. उसके निर्वाचन पदाधिकारी विस्थापित हुए सभी जातियों के सामाजिक संगठन के अध्यक्ष मंडली होंगे.

कई प्रस्ताव किये गये पारित :

अभिनंदन समारोह को विस्थापितों ने एक सम्मेलन की तरह संचालन करते हुए कई प्रस्ताव पास किये. इसमें चतुर्थ श्रेणी के पद की आरक्षण को कानूनी दर्जा मिले. 19 गांवों को पंचायत में शामिल किया जाए. पार्टी जमीन की वापसी, विस्थापित आयोग बने, अप्रेंटिस कराकर शत-प्रतिशत की नियोजन का नियम बने. विस्थापित के लिए एक संगठन बने आदि शामिल है. संचालन करते हुए हसनुल अंसारी और रघुनाथ महतो ने कहा : विस्थापित अब किसी तरह के बहकावे में आने वाले नहीं है. हक का संघर्ष जारी रहेगा.

विस्थापित व संगठनों की एकजुटता का आह्वान :

कार्यक्रम के दौरान सहदेव साव, बैजनाथ बेसरा, हक बाबू अंसारी, इरफान अंसारी, फुलचांद महतो, राजकुमार मोदक, शंकर लाल गोप, चंद्रकांत महतो, सरोज महतो, भगवान साव, मुनेश्वर महतो, टीडी मंडल, मो शाहिद, कमलेश ठाकुर, संतोष कर्मकार, सुरेंद्र महतो, मनोहर गोप, अयूब अंसारी, अयाज, जियाउल, दीपू मोदी, अब्दुल रब अंसारी, अनिता देवी, आरती देवी, सुषमा गुप्ता, ममता गोस्वामी, वकील अग्रवाल, सुनील महतो ने संबोधित किया और एकता पर बल देते हुए एकजुट होने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें