15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पौधा कई लोगों को देती है सांसे

एक पौधा कई लोगों को देती है सांसे

नया पौधा-नया जीवन अभियान का किया गया शुभारंभ

– परिसर में लगाये गये 40 पौधे

बीएनएमयू के नार्थ परिसर में किया गया अभियान

प्रतिनिधि, मधेपुरा

नया पौधा-नया जीवन अभियान के अवसर पर बीएनएमयू नार्थ कैंपस में रविवार को पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए चालीस पौधे लगाये गये. पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत बीएनएमयू के कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा ने किया. मौजूद लोगों ने इस पहल और इस अभियान की प्रशंसा की. सभी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम दूसरे को प्रेरणा देते है. इस मौके पर कुलसचिव प्रो डॉ विपिन कुमार राय, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डॉ कैलाश प्रसाद यादव, श्री कृष्ण विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज मधेपुरा के कुलपति सह मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक डॉ अशोक कुमार, बीएनएमयू के आईक्यूएसी निदेशक डॉ नरेश कुमार, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर, बीएनएमयू के उप कुलसचिव स्थापना डॉ शंकर मिश्रा, डॉ अमरेंद्र कुमार, अशोक कुमार पोद्दार, बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार अमर, पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, एनसीसी पदाधिकारी सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य गौतम कुमार, बीएनएमयू के सीनेट सदस्य रंजन यादव, सिंहेश्वर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद पूनम कुमारी, सिंहेश्वर प्रखंड प्रमुख इश्तियाक आलम, चिकित्सक डॉ सुनील कुमार, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक किशोर कुमार, आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के निदेशक राजेश कुमार राजू, हॉली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी, सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य हर्षवर्धन सिंह राठौड़, विश्वविद्यालय कर्मचारी विमल कुमार, राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनिता भारती, युवा राजद के प्रदेश महासचिव संदीप यादव, एआईएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई मुरारी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत यादव, अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ यादव, कार्यालय उप सचिव शैलेंद्र कुमार, सौरभ कुमार चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी सहित अन्य ने पौधरोपण किया. इसके अलावा नवाचार रंगमंडल के कलाकार आसिफ, रवि कुमार, विजय कुमार, फैयाज, नीतीश कुमार ने भी कार्यक्रम में अपनी महत्ती भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें