झाझा. गुप्त सूचना के आधार पर सिमुलतला पुलिस घोड़पारण जंगल के समीप से भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा शोर्य सुमन को सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर गांजा के साथ घोड़पारण जंगल की ओर जा रहा है. सूचना के आधार में पुलिस अधीक्षक के द्वारा मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम सशस्त्र बल के साथ आनन-फानन में घोड़पारण जंगल पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गयी तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति काला बैग लिये आते दिखा. पुलिस को देखते हुए बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगा तभी जवानों ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में उसके पास रहे बैग से सात पैकेट गांजा पाया गया. जिसका वजन 6 किलो 874 ग्राम था. गांजा के साथ पकड़े गया युवक अमित कुमार, साकिन पुझारडीह, थाना चंद्रमंडीह, विशाल कुमार, साकिन नया बाजार दुर्गा मंदिर के समीप थाना कवैया लखीसराय है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरसत में भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तारी टीम में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, डीआईयू टीम के साथ-साथ कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है