14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Updates: जोर पकड़ रहा मानसून, 18 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Updates: दिल्ली मुंबई से लेकर देश के 18 राज्यों में आने वाले दिनों में जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने चार राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

Weather Updates: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 18 राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गोवा में बारिश को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. ताजा अपडेट के मुताबिक एमपी, यूपी, गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की संभावना है. बता दें, बिहार यूपी समेत झारखंड के कई जिलों में बीते दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. यूपी और बिहार के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. कई नदियां उफान पर हैं. घाघरा, गंडक, कोसी, महानंदा समेत कई और नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

पूरे हफ्ते दिल्ली में हो सकती है बारिश
रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में इस पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है. हालांकि इस दौरान दिन के समय उमस भरी गर्मी से लोगों को दो चार होना पड़ सकता है.

मुंबई में बारिश की आशंका
मुंबई और आसपास के इलाकों में रविवार को अच्छी खासी बारिश हुई. महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री देर से हुई थी लेकिन बीते कुछ दिनों से मुंबई समेत कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई इलाकों में जोरदार बारिश की आशंका जाहिर की है. विदर्भ, कोंकण, मराठवाड़ा में भी बारिश की संभावना है.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक समुद्र तल पर मानसून की अक्षय रेखा अमृतसर, चंडीगढ़, मेरठ, शाहजहांपुर, बाराबंकी, मुजफ्फरपुर, आसनसोल, कृष्णानगर और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर से गुजर रहा है. इसके अलावा उत्तर-पूर्व असम और उसके आसपास के इलाकों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) बना हुआ है. एक टर्फ लाइन पूर्वोत्तर असम से लेकर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर फैली हुई है. दूसरी टर्फ लाइन दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है. कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना बन रही है.

अगले 24 घंटों में कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मराठवाड़ा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Also Read: Anant and Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी में बिना इंविटेशन पहुंचे दो अनजान शख्स, जानें फिर क्या हुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें