मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बिस्फ़ी प्रखंड के कोकिला चौक से भैरवा मंदिर तक ग्रामीण कार्य विभागीय पथ मरम्मत कराने के लिए कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेनीपट्टी को निर्देश दिया है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेनीपट्टी को लिखे पत्र में कहा है कि 11 जुलाई को बिस्फ़ी प्रखंड के टीपीसी भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में शांति समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव के आलोक में दिए गए निर्देश का पालन करें. इस बार श्रावणी मेला 22 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 अगस्त को संपन्न होना है. अवसर पर प्रत्येक सोमवारी को हजारों की संख्या में कांवरिया द्वारा बलहा घाट से लगभग 3 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर भैरवा स्थित शिवालय में जलाभिषेक करने आते है. समिति की बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोकिला चौक से भैरवा मंदिर तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिससे पैदल कांवरियों विशेष कर डाक बम को जलाभिषेक के लिए जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. उनके द्वारा श्रावणी मेला शुरू होने के पूर्व ही उस पथ की मरम्मत करने का अनुरोध किया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में कांवरियों की सुविधा के मद्देनजर विशेष परिस्थिति में प्राथमिकता के आधार पर विभागीय प्रावधानों का अनुपालन करते हुए 20 जुलाई के अपरान्ह तक कोकिला चौक से भैरवा मंदिर तक पथ की मरम्मत करना सुनिश्चित करें. उन्होंने अनुपालन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है