संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में तीन वर्षों से छात्रों को प्री पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट (पीआरटी) का इंतजार चल रहा है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अंतिम बार 2021 में पीएचडी में नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया था. इसके बाद से ही हर वर्ष एंट्रेंस टेस्ट कराने का निर्णय हुआ था, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय की ओर से केवल कैलेंडर बनाया गया, बातें हुईं पर एंट्रेंस टेस्ट की घोषणा नहीं हुई. मगध विश्वविद्यालय बोधगया और आरा विश्वविद्यालय की ओर से पीआरटी का आयोजन कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है. मगध विश्वविद्यालय की ओर से परिणाम भी जारी कर दिये गये हैं जबकि आरा विश्वविद्यालय परीक्षा के बाद परिणाम जारी करने की कवायद कर रही है. पाटलिपुत्र विवि के सीनेट और सिंडिकेट ने पीआरटी को लेकर अपना अनुमोदन दे दिया है. इस बार पीएचडी को नेट से मुक्त रखा गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार अब नेट की सफलता के बाद ही पीएचडी हो सकेगा. बताया जाता है कि इस बाबत राज भवन से भी विश्वविद्यालय को अनुमति प्राप्त हो गयी है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट व सिंडिकेट से प्री-पीएचडी टेस्ट कराने पर हरी झंडी मिलने के बाद भी अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसके लिए कमेटी नहीं गठित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है