महागामा प्रखंड क्षेत्र में झारखंड सरकार की कृषि मंत्री सह विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडेय सिंह के आगमन पर विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. वहीं महागामा प्रखंड क्षेत्र के विभन्न स्थानों पर उनका महागठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सद्भावना स्थल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने माल्यार्पण कर नमन किया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, अंचलाधिकारी खगेन महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह व प्रखंड प्रमुख अफसाना बानो ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके उपरांत संकट मोचन धाम में विधायक ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की. वहीं बजरंगबली चौक संकट मोचन धाम के सदस्यों द्वारा कृषि मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में झाड़ों टेप के द्वारा कार्यक्रम किया गया. वहीं विभिन्न विभाग के कर्मियों ने स्वागत कर अपनी मांगों को सौंपा. इस दौरान कई विभाग के कर्मियों के नेतृत्व प्रतिनिधि विधायक दीपिका पांडेय सिंह का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इनका सबसे बड़ा काम ओल्ड पेंशन लागू करना है. जिसके कारण सभी कर्मी पुरानी पेंशन का लाभ ले सकेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. बसुआ चौक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व शहीद कुंवर बटेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन किया गया. कृषि मंत्री महागामा ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में विधि विधान से पंडितों के द्वारा पूजा अर्चना भी की गयी. उपरांत केंचुआ चौक भगत सिंह स्मारक माल्यार्पण किया गया. महागामा प्रखंड लोगांय, श्रीमदपुर, मोहानी, सामूकिता, दिग्घी समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी जगह आदि क्षेत्रों में क्षेत्र की विधायक कृषि मंत्री के आगमन को लेकर सैकड़ों की संख्या में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. वहीं क्षेत्रीय विधायक कृषि मंत्री बनने पर दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री बनने से कार्यकर्ताओं व लोगों में काफी उत्साह देखा गया. लोगों ने कृषि मंत्री बनने पर महागामा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने गर्व बताया. वहीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा मेरा सौभाग्य है पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेवारी दी है. महागामा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखंड राज्य में मेरे द्वारा ऐसा फैसला लिया जाएगा जो जनहित कल्याण के लिए होगा. जिस पर लोगों को गर्व होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के किसान अपनी परेशानियों से जूझते हैं. उनके जीवन को आसान बनाना, उनकी जो उचित मेहताना हो, इसके लिए मेरे द्वारा कार्य किया जा रहा है साथ ही इन्होंने कहा कि बेहतर सुविधाएं देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. कृषि मंत्री ने कहा महागामा की जनता को दिल से एक बार धन्यवाद देना चाहती हूं कि आज जो यह मौका मुझे मिला है वह आप लोगों के प्रेम स्नेह और आशीर्वाद के वजह से ही है. यही प्रेम स्नेह मुझ पर बना रहे।महागामा के जनता का आपके आदेशानुसार हमेशा उनके परेशानियों को कम करने का प्रयास किया है और आगे भी करते रहूंगी. वहीं कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हो सकता है कि चुनाव जल्द हो जाए चुनाव की तैयारी में सभी कार्यकर्ता लगें रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है