27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश

चैम्बर ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को लिखा पत्र

कटिहार. नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कटिहार के विद्युत कार्यपालक अभियंता (आपूर्ति) को पत्र लिखकर बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं की दशा को सुधारने की मांग की है. चैम्बर अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर लिखे गए पत्र की जानकारी देते हुए महासचिव भुवन अग्रवाल ने बिजली आपूर्ति में आये दिन होनेवाली से समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्र में कहा गया कि कटिहार शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान को लेकर बार-बार लिखे गए पत्र पर संज्ञान नहीं लिए जाने से व्यवसायी में विभाग के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है. यह आक्रोश कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है. शहर के बनिया टोला में पुरानी धर्मशाला के समीप के बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लो वोल्टेज की समस्या रहने से भी बिजली उपभोक्ताओं को बारिश और गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां के खासकर व्यवसायी वर्ग की यह आम शिकायत है कि तारों के जंगल से बिजली आपूर्ति हमेशा बाधित होती रहती है. इससे पूर्व लिखे गए पत्र में शिकायत की गयी है कि बाटा चौक स्थित ट्रांसफार्मर से वोल्टेज का अप-डाउन होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|. मंगल बाजार से बाटा चौक तक रह-रहकर वोल्टेज में अप्रत्याशित रूप से फ्लेक्चूयेसन होता रहता है. जिससे आये दिन घरों एवं दुकानों के उपकरणों में आग लगती रहती है. इसके पूर्व एक बार अग्निकांड भी इन्ही सब कारणों से हो चूका है जिसका डर अभी भी बना हुआ है. लो वोल्टेज की वजह से इलेक्ट्रिक उपकरण भी ठीक से काम नहीं कर रहे. यज्ञशाला मैदान के समीप स्टेट बैंक की शाखा के सामने और अड़गड़ा चौक पर स्थित बिजली ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड रहने से आये दिन इन दोनों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से सम्बंधित पत्र भी भेजा गया है. लो वोल्टेज की समस्या रहने से भी इन दोनों ट्रांसफ़ॉर्मरों से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अड़गड़ा चौक पर स्थित बिजली ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड रहने से आये दिन इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है.| इतना ही नहीं, लो वोल्टेज की समस्या रहने से भी एकमात्र ट्रांसफ़ॉर्मर से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी और बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. संबंधित समस्याओं के निदान के लिए पूर्व में भी पत्राचार किया गया था एवं दूरभाष के द्वारा सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को भी इसकी सूचना कई बार दी जा चुकी है. इसके बावजूद अभी तक किसी भी तरह का सुधार नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है . भविष्य में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी. महासचिव ने कहा है कि इन सारी बिन्दुओं पर जल्द पहल नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है जो किसी भी वक्त विस्फोटक हो सकता है. इसकी सारी जवाबदेही विभागीय पदाधिकारियों पर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें