प्रभात खबर का 40 वर्ष पूरा होने पर एसएम कॉलेज परीक्षा भवन परिसर में रविवार को पौधरोपण किया गया. अलग-अलग तरह के 50 पौधे लगाए गये. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर डॉ बसुंधरालाल व विशिष्ट अतिथि एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह थे. अतिथियों में लायंस क्लब के स्टेट केबिनेट सेक्रेटरी डॉ पंकज टंडन, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पृथा बासु थीं. अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर के यूनिट हेड निर्भय सिन्हा एवं विज्ञापन हेड संजीव सिंह ने किया. इस दौरान आम, महोगनी, बेल, अड़हूल, सागवान आदि के पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में प्रभात खबर के इवेंट हेड सूरज कुमार, एनएसएस की छात्राएं कल्याणी कुमारी, ममता कुमारी, रुचिका कुमारी, अंजलि कुमारी, जुलिका मुर्मू, प्राची प्रिया, प्राची, मनीषा, छोटी, पूजा, अर्चना, शांति, पुष्पा रानी, आकृति सिंह, कुमारी स्नेहा आदि का योगदान रहा. सभी वार्डों में पांच-पांच पौधे लगाने का शुरू किया है अभियान
मेयर डॉ बसुंधरालाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रभात खबर का पौधरोपण कार्यक्रम अनुकरणीय है. खासकर 40 वर्ष पूरा होने पर पौधरोपण कार्यक्रम करना सराहनीय है. इसे सभी लोगों को अपनाना चाहिए. उन्होंने खुद नगर निगम में सभी वार्डों में अनिवार्य रूप से पांच-पांच पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है. इसमें पार्षद को मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गयी है. आगे इसे विस्तारित भी करेंगे. लगातार मोटिवेट करने के लिए भी कहा गया है.
एसएम कॉलेज की एनएसएस की कार्यक्रम प्रभारी डॉ पृथा बासु ने कहा कि जन्मदिन, शादी, सालगिरह आदि जैसे विशेष आयोजन को यादगार बनाने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम करना चाहिए. खुद भी छात्राओं को गिफ्ट में पौधे भेंट करने को प्रेरित करती हैं.
——————सभी शिक्षक व कर्मचारियों को किया है पौधरोपण के लिए प्रेरित
एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक व कर्मचारियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया है. पर्यावरण का जीवन में बहुत महत्व है. जिंदगी रुकने लगी है. प्रभात खबर का सराहनीय कार्यक्रम है.————-
पौधे की सेवा मां की तरह करेंलायंस क्लब के स्टेट कैबिनेट सेक्रेटरी डॉ पंकज टंडन ने कहा कि जिसने भी मां को निराश किया है, वो कभी खुशहाल नहीं रहा. धरा को हरा भरा बनाओ, एक पाैधा मां के नाम लगाओ स्लोगन दिया जा रहा है. पौधा लगाने के साथ उसकी मां की तरह सेवा भी करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है