धनबाद से हावड़ा जाने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का समय बदलने की तैयारी कर ली गयी है. इसका प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. वहां से अनुमति मिलने के बाद धनबाद से हावड़ा जाने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस शाम 4.20 बजे की जगह 2.40 घंटे विलंब से शाम सात बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी.
मेंटेनेंस के लिए चाहिए छह घंटे का समय:
96 घंटे ट्रेन के परिचालन के बाद रैक के मेंटेनेंस के लिए कम से कम छह घंटे की जरूरत होती है. लेकिन ट्रेन का एक ही रैक होने के कारण मेंटेनेंस के लिए समय नहीं बच रहा है. हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 6.15 बजे प्रस्थान करती है और दिन के 11.18 बजे धनबाद स्टेशन पर इसके आने का समय है. यहां से यार्ड में ले जाने में 12 बजे जाते हैं. इसके बाद कम से कम छह घंटे का समय मेंटेनेंस के लिए चाहिए होता है. शाम छह बजे तक मेंटेनेंस पूरा हो पाता है. इसके बाद यार्ड से निकाल कर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन को लगाया जाता है. इसमें शाम के सात बज जा रहे है. इसके बाद ट्रेन धनबाद स्टेशन से प्रस्थान कर रही है. यही कारण है कि हर बुधवार व शनिवार को यह ट्रेन धनबाद स्टेशन से 4.20 बजे की जगह शाम सात बजे के बाद रवाना हो रही है.ट्रेन लेट होने से यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी :
इस ट्रेन के बुधवार और शनिवार को विलंब से खुलने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है. इसके कारण यात्रियों के धनबाद से लेकर हावड़ा तक जाने का समय बिगड़ रहा है. ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. तय समय पर ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आने वाले यात्रियों को काफी समय तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है.समय को बदलने की तैयारी :
ट्रेन के लेट होने को देखते हुए धनबाद रेल मंडल ने ट्रेन का समय बदलने का निर्णय लिया है. नयी समय सारणी के साथ ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है