-दस्तावेज तैयार रखने के दिये निर्देश मुजफ्फरपुर. जिला के सभी अंचल में विशेष भूमि सर्वेक्षण होना है. इसके लिए सोमवार से जिला परिषद में अमीन व कानूनगो की ट्रेनिंग शुरू होगी. छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के बाद 11 दिनाें की क्षेत्रीय प्रशिक्षण मुसहरी व कुढ़नी में दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इनका पदस्थापन अंचल में ही किया जाएगा. इसके लिए डीएम ने सभी सीओ को अपने-अपने अंचल में कार्यालय हेतु व्यवस्था पूर्व से तैयार रखने के निर्देश दिये हैं. भूमि सर्वेक्षण का काम करने के लिए जिले में 416 कर्मचारी व पदाधिकारी की टीम ने योगदान दिया है. इसमें 356 अमीन, 32 कानूनगो, 16 असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, 26 क्लर्क की बहाली हुई है. वहीं सर्वे की मॉनीटरिंग के लिए बंदोबस्त पदाधिकारी की पोस्टिंग हुई है. इसके अलावा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी भी तैनात किए गए है.सर्वेक्षण के लिए जिला, प्रखंड मुख्यालय व पंचायत सरकार भवन में इसका कार्यालय बनेगा.औराई, बोचहां, कटरा, मड़वन, बंदरा, मुरौल, में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. विभाग ने बंदोबस्त कार्यालय को विशेष सर्वेक्षण के लिए नक्शा सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करायी है.भूमि सर्वे प्रपत्र 2 फॉर्म जमीन के मालिक को शिविर में जमा करना होगा .इस फॉर्म के साथ आपको यह कागजात भी देने होंगे. ये कागजात देना होगा 1.स्व घोषणा प्रमाण पत्र 2. जमाबंदी संख्या की विवरण या मालगुजारी रसीद की छायाप्रति 3. खतियान की नकल 4. आवेदक या हित अर्जन करने वाले वाले का मृतक का वारिस होने का प्रमाण पत्र 4. यदि किसी भूमि सक्षम न्यायालय द्वारा कोई आदेश दिया गया होगा तो उस आदेश का सचिव प्रति आपको जमा करना होगा. सर्वे के फॉर्म में स्वघोषणा फॉर्म भी भूमि सर्वे के फॉर्म में स्वघोषणा फॉर्म जमीन मालिकों द्वारा दिए जाने वाला फॉर्म है. इस फॉर्म में जमीन मालिक अपनी जानकारी के हिसाब से कितनी जमीन का वह दखल कब्जा कर रहे हैं उसके अनुसार से उस जमीन के दखल कब्जा के अनुसार से उनके जमाबंदी चल रहा है, रसीद कट रहा है या उनका बहुत दिनों से दखल कब्जा है तो जमीन का इसमें अपना डिटेल भरेंगे. इस फार्म में वह सारी जानकारी रहेगी जैसे जमीन का खाता नंबर खेसरा नंबर जमीन का रकबा कौन से डॉक्यूमेंट के आधार पर यह जमीन दखल कब्जा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है