24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

122 साल बाद महिलाओं को कमान, दुर्गा पूजा की संभालेंगी जिम्मेदारी

122 साल बाद महिलाओं को कमान, दुर्गा पूजा की संभालेंगी जिम्मेदारी

-हरिसभा दुर्गा पूजा समिति का हुआ चुनाव- समिति में महिलाओं का ही चयन -1901 से बांग्ला भाषी समुदाय कर रहा पूजा – इस बार महिलाएं संभालेंगी व्यवस्था मुजफ्फरपुर. शहर की सबसे पुरानी पूजा में शुमार हरिसभा दुर्गा पूजा की कमान इस बार महिलाओं के हाथ में हैं. 122 साल बाद दूर्गा पूजा व्यवस्था की बागडोर महिलाओं को दिया गया है. हरिसभा स्कूल में बांग्ला भाषी समुदाय द्वारा वर्ष 1901 से पूजा की जा रही है. यहां बांग्ला रीति रिवाज से तय समय के अनुसार मां की पूजा होती है. हर वर्ष पूजा समिति में पुरुषों का चुनाव किया जाता था और वहीं पूजा की कमान संभालते थे, लेकिन पहली बार बंगाली समुदाय ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. हरिसभा स्कूल में रविवार को आयोजित पूजन समिति के चुनाव में समिति के सभी पदों पर महिलाओं का चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष झूमा दास, उपाध्यक्ष चंदना गुहा, सचिव नीला बोस, कोषाध्यक्ष अपर्णा रानी, लेखा परीक्षक मनीषा दत्ता चुनी गयीं. वहीं कार्यकारिणी सदस्य में पियाली चटर्जी, सोनाली सिन्हा, श्रावणी बनर्जी, शुक्ला बोस, शुभ्रलेखा सिन्हा, रमा बनर्जी, शिखा मजूमदार, लीना सरकार, श्रावणी दास, संयुक्ता भट्टाचायर्यी, शिउली भट्टाचार्यी का चयन किया गया. महिला सदस्या दुर्गा पूजा के अलावा, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा और जगधात्री पूजा का भव्य आयोजन करेंगी. बैठक में अजय घोष, दुर्गापद दास, शुभाशीष बोस, अमरनाथ चैटर्जी, उज्ज्वल कुमार दास, अर्पण बोस, देवाशीष गांगुली, चंदन राय, आशीष कुमार सरकार व सुजय सिन्हा शामिल थे. बिहार बंगाली समिति के सचिव सह मीडिया प्रभारी देवाशीष गुहा ने बताया कि मां की पूजा मातृ शक्ति द्वारा आयोजित हो तो यह बहुत अच्छी बात होगी. हमलोगों ने मातृ शक्ति को यह जिम्मेदारी दी है. पूजा की सारी व्यवस्था ये महिलायें ही करेंगी. दुर्गा पूजा समिति का यह ऐतिहासिक निर्णय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें