रांची. लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए रांची नगर निगम ने 79 लाख की लागत से वेंडर मार्केट के ऊपर शेड का निर्माण किया है. शेड बन कर तैयार है. इसके लिए दुकानदारों से सहमति पत्र भरवाया जा रहा है. ताकि, चिह्नित फुटपाथ दुकानदार को यहां शिफ्ट किया जा सके. वहीं, फुटपाथ दुकानदार संघ के लोग सभी दुकानदारों को एक साथ शेड में शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. अन्यथा एक भी दुकानदार मार्केट में शिफ्ट नहीं होगा. इसके लिए वे दुकानदारों को भी भड़का रहे हैं. वहीं, निगम का कहना है कि शेड में 120 दुकानदारों को ही बसाने की क्षमता है. पहले 120 शिफ्ट हो जायें. उसके बाद जो बचेंगे, उन्हें दूसरी जगह व्यवस्थित किया जायेगा.
वर्ष 2016 में थे 120 दुकानदार, अभी हैं 273
वर्ष 2016 में हुए फुटपाथ दुकानदारों के सर्वे में जिन दुकानदारों का नाम है, उन्हें शेड में शिफ्ट करने में प्राथमिकता दी जायेगी. लेकिन, फुटपाथ दुकानदार संघ का कहना है कि वर्ष 2016 के सर्वे के अनुसार नहीं, बल्कि वर्तमान में जितने लोग सड़क किनारे दुकान लगा रहे हैं, उन सबको एक साथ शेड में शिफ्ट किया जाये. ज्ञात हो कि वर्ष 2016 के सर्वे में 120 दुकानदार चिह्नित किये गये थे. वहीं, वर्तमान में यहां 273 दुकानदार दुकान लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है