संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग की ओर से भवनहीन माध्यमिक स्कूलों को किसी दूसरे विद्यालय में मर्ज करने के निर्णय को रद्द कर दिया गया है. शहर के चार माध्यमिक स्तर के वैसे स्कूल जिनके पास अपना भवन नहीं है, उन स्कूलों को जल्द ही नया भवन दिया जायेगा. इनमें चिरैयाटांड़ बालिका उच्च विद्यालय, राजेंद्र नगर गर्ल्स माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, काजीपुर और स्टूडेंट्स साइंटिफिक माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इन स्कूलों के नये भवन मुुहैया कराने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. इनमें राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, काजीपुर के भवन का निर्माण पटना कालेजिएट स्कूल के खेल मैदान परिसर में किया जायेगा. वर्तमान में यह स्कूल संस्कृत महाविद्यालय परिसर, काजीपुर में संचालित हो रहा है. वहीं चिरैयाटांड़ बालिका उच्च विद्यालय के लिए कंकड़बाग या चिरैयाटांड़ मुहल्ले में जगह की तलाश की जा रही है. वर्तमान में यह विद्यालय मिलर हाइ स्कूल परिसर में संचालित हो रहा है. अन्य स्कूलों के लिए भी जमीन की खोजबीन जारी है. इससे पहले जिन स्कूलों के पास भवन नहीं है उन्हें बगल के विद्यालय में मर्ज करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन विभाग की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में उच्च अधिकारियों के सामने हाइ स्कूलों की समस्या को रखा गया जिसके हाइ स्कूलों के लिए नया भवन बनाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. जिले में इस तरह के और कितने स्कूल संचालित हो रहे इसकी सूची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है