27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पेंटाइन नाले की दोनों ओर बनेगी हरितपट्टी, लगेंगे पौधे

सर्पेंटाइन नाले की दोनों ओर हरितपट्टी बनेगी. इसमें 12 फुट चौड़ी पट्टी में घास के साथ साथ पेड़-पौधे भी लगाये जायेंगे.

संवाददाता, पटना

सर्पेंटाइन नाले की दोनों ओर हरितपट्टी बनेगी. इसमें 12 फुट चौड़ी पट्टी में घास के साथ साथ पेड़-पौधे भी लगाये जायेंगे. ये पेड़-पौधे हजभवन के पीछे पटेल गोलंबर से शुरू होगा और इको पार्क होते हुए उसके आगे विकास भवन के पीछे से होते हुए अटल पथ तक, जहां तक नाला की दोनों ओर खाली जमीन मिलेगी, वहां तक लगाये जायेंगे. नगर निगम ने शहर के सभी बड़े नालों के दोनों किनारे पर हरितपट्टी बनाने का विचार किया. लेकिन अन्य जगह जमीन नहीं उपलब्ध होने या किसी तरह का निर्माण कार्य जारी रहने के कारण इसे रोक दिया गया व अभी केवल सर्पेंटाइन नाले के किनारे हरितपट्टी बनाने का निर्णय हुआ है. बेली रोड में फ्लाइओवर के नीचे बनेगी हरितपट्टी पटना नगर निगम ने जैव विविधता को बढ़ाने के लिए मिले 10 करोड़ की राशि में से 9.25 करोड़ की राशि को शहर में हरितपट्टी बनाने पर खर्च करने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत बेली रोड में जेडी वीमेंस कॉलेज जगदेवपथ फ्लाइओवर के नीचे पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही मैंगल्स रोड में भी हरितपट्टी बनायी जायेगी. वार्डों में खाली जगह में भी लगेंगे पौधे वार्डों में जहां कहीं नगर निगम की खाली जमीन है या सड़क किनारे खाली जगह है, वहां भी पौधारोपण किया जायेगा. इसके लिए हर वार्ड पार्षद के खाते में एक-एक लाख रुपये दिये गये हैं. अगले दो-तीन महीने के दौरान इस राशि का उपयोग कर पौधारोपण को बढ़ावा देने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें