28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला हीरा : शास्त्रीय व पाश्चात्य नृत्य से मंत्रमुग्ध हुए लोग

धनबाद के सामुदायिक भवन कोयला नगर में आयोजित आठवीं सांस्कृतिक कार्यक्रम काला हीरा के दूसरे दिन कलाकारों के शास्त्रीय व पाश्चात्य नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

धनबाद के सामुदायिक भवन कोयला नगर में आयोजित आठवीं सांस्कृतिक कार्यक्रम काला हीरा के दूसरे दिन कलाकारों के शास्त्रीय व पाश्चात्य नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. काला हीरा के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद ने ””एहसास अनुभूति”” की निर्देशिका सरसी चंद्रा नाट्य संघ की मिताली मुखर्जी व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत शिवानी पंडित की गणेश वंदना नृत्य से हुई. उसके बाद स्थानीय व अन्य राज्य के कलाकारों ने भरतनाट्यम, ओड़िशी व पाश्चात्य नृत्य प्रस्तुत किया. आफताब राणा ने कार्यक्रम का संचालन किया.

कलाकारों की प्रस्तुति पर खूब बजी तालियां :

कलाकारों की प्रस्तुति पर दर्शकों की खूब तालियां बजी. नन्हे कलाकारों ने समां बांध दिया. आजमगढ़ की पाखी गुप्ता ने हरियाणवी लोकगीत घुंघरू तोड़ के मानूंगी…, गुलमोहर छाबड़ा ने ””ऐ गिरि नंदिनी…””, अनन्या प्रसाद ने दुर्गा स्तुति पर शानदार प्रस्तुति दी. रिमझिम प्रजापति, आस्था दुबे, परि सिंह, वैष्णवी जायसवाल, प्रिया यादव, मनस्वी मिश्रा के समूह ने शास्त्रीय नृत्य, आर्यन डांस ऑफ ग्रुप धनबाद और क्रेडेंजा ग्रुप ऑफ क्रेडो स्कूल समेत अन्य नन्हे कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.

गीतों से जीता दर्शकों का दिल :

कार्यक्रम में सीने आर्टिस्ट गौरव शर्मा ने अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीत लिया. दर्शकों व आयोजकों के आग्रह उन्होंने ””तौबा ये मतवाली चाल झुक जाये फूलों की डाल…”” गीत सुनाया. काला हीरा के सदस्य रविकांत कुमार ने मोहम्मद रफी का गाया गीत ””आजा मैं तो मिटा हूं तेरी चाह में, तुझको पुकारे मेरा प्यार… गाकर तालियां बटोरी.

ये थे निर्णायक :

रविवार के कार्यक्रम के निर्णायक मंडली में अलका सिंह शर्मा (अंतरराष्ट्रीय रंग महोत्सव की आयोजक, डायरेक्टर नाटरांजलि थियेटर आर्ट्स), फिल्म मेकर व सिंगर गौरव शर्मा (डायरेक्टर डी मीडिया प्रोडक्शन आगरा), अष्टभुज मिश्रा (फिल्म निर्माता यूपी) शामिल थे.

लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर : कार्यक्रम स्थल पर पारस हॉस्पिटल रांची के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें रेंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एचपी 2 जांच पारस हॉस्पिटल के डॉ सुल्तान मोइन ने की. स्वास्थ्य जांच टीम में मैनेजर वैभव प्रसाद और सहयोगी शास्त्री आनंद, मनीला और शर्मिष्ठा आदि शामिल थे.

राष्ट्रीय मंच बनता जा रहा काला हीरा :

काला हीरा कार्यक्रम राष्ट्रीय मंच बनता जा रहा है. कार्यक्रम में स्थानीय व अन्य राज्यों से लगभग पंद्रह सौ कलाकार आये हैं. कलाकार ने अपने शानदार नृत्य, नाट्य एवं लोक कलाकृति की प्रस्तुतियों से भारतीय संस्कृति की छटा बिखेर रहे हैं. आठ साल पहले काला हीरा की शुरूआत हुई थी. इसका परिवार बढ़ता जा रहा है.

राजेंद्र प्रसाद, निदेशक काला हीरा

हुनर को रहा मंच दे रहा काला हीरा :

काला हीरा भारतीय संस्कृति को सहेजने का काम कर रहा है. हमारी युवा पीढ़ी का रुझान अपनी संस्कृति के प्रति बढ़े, उनके हुनर को मंच मिले, बस यही संस्था की कोशिश है. कलाकारों को सम्मान देकर उनके हौसलों को पंख दिया जा रहा है. काला हीरा ऐसे ही कार्यक्रम करता रहे यही शुभकामना है.

सतीश कुंदन, जेनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें